- Back to Home »
- State News »
- नीतीश के कहे मुताबिक सब करते रहते तो आज भी मुख्यमंत्री होते.... मांझी
Posted by : achhiduniya
28 September 2015
बिहार
के पू्र्व
मुख्यमंत्री
और हम
के अध्यक्ष
जीतनराम मांझी
ने गया
जिले की
इमामगंज
विधानसभा
सीट से
नामांकन
का पर्चा
दाखिल
किया।
मांझी
पहले ही
मखदुमपुर
सीट से
नॉमिनेशन
कर चुके
हैं। दोनों
सीट जीतने
पर किस
सीट को
छोड़ने
के सवाल
पर मांझी
ने कहा
कि वो
इस पर
कुछ नहीं
बोलेंगे
बस इतना
इशारा
भर करेंगे
कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी भी
दो सीट
से लोकसभा
चुनाव
लड़े थे
और फिर
क्या किए
ये सबको
पता है।
मांझी
ने कहा
है कि
अगर बहू-बेटी
की इज्जत
बचाने
के लिए, जमीन
हड़पने
या किसी
ज्यादती
के खिलाफ
हथियार
उठाने
वाले नक्सली
हैं तो
वो सबसे
पहले नक्सली
हैं। मांझी
ने कहा
कि नीतीश
कुमार
जो-जो
कहते गए, उदय
नारायण
चौधरी
वो-वो
करते गए।
उन्होंने
कहा कि
अगर वो
भी नीतीश
के कहे
मुताबिक
सब कुछ
करते रहते
तो आज
भी मुख्यमंत्री
होते।