- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- विश्व ह्रदय दिवस पर ..............एन्जीओप्लास्टी का सच
Posted by : achhiduniya
29 September 2015
भारत
में सबसे
ज्यादा
मौतें
कोलस्ट्रोल
बढ़ने
के कारण
हार्ट
अटैक से
होती हैं
। आप
खुद अपने
ही घर
में ऐसे
बहुत से
लोगों
को जानते
होंगे
। जिनका
वजन व
कोलस्ट्रोल
बढ़ा हुआ
है ।
अमेरिका
की कईं
बड़ी बड़ी
कंपनियां
भारत में
दिल के
रोगियों
heart patients को
अरबों
की दवाई
बेच रही
हैं ।
लेकिन
अगर आपको
कोई तकलीफ
हुई ।
तो डाक्टर
कहेगा
- angioplasty एन्जीओप्लास्टी
करवाओ
। इस
आपरेशन
मे डाक्टर
दिल की
नली में
एक spring डालते
हैं ।
जिसे stent कहते
हैं ।
यह stent अमेरिका
में बनता
है ।
और इसका
cost of
production सिर्फ
3 डालर ( रू.150-180
) है ।
इसी stent को
भारत मे
लाकर 3-5 लाख
रूपए में
बेचा जाता
है ।
व आपको
लूटा जाता
है ।
डॉक्टरों
को लाखों
रूपए का
commission मिलता
है ।
इसलिए
वह आपसे
बारबार
कहता है
- angioplasty करवाओ
। Cholestrol, BP या
heart attack आने
की मुख्य
वजह है
- Angioplasty आपरेशन
।
यह कभी
किसी का
सफल नहीं
होता ।
क्योंकि
डाक्टर
जो spring दिल
की नली
में डालता
है ।
वह बिलकुल
pen की
spring की
तरह होती
है ।
कुछ ही
महीनों
में उस
spring की
दोनों
साइडों
पर आगे
व पीछे
blockage (
cholestrol व
fat ) जमा
होना शुरू
हो जाता
है ।
इसके बाद
फिर आता
है - दूसरा
heart attack हार्ट
अटैक डाक्टर
कहता है
- फिर से
angioplasty करवाओ
। आपके
लाखों
रूपए लूटता
है ।
और आपकी
जिंदगी
इसी में
निकल जाती
है ।अब
पढ़िए
उसका आयुर्वेदिक
इलाज -अदरक
ginger juice - यह
खून को
पतला करता
है ।
यह दर्द
को प्राकृतिक
तरीके
से 90% तक
कम करता
है ।लहसुन
garlic juice - इसमें
मौजूद
allicin तत्व
cholesterol व
BP को
कम करता
है । वह
हार्ट
ब्लॉकेज
को खोलता
है । नींबू
lemon juice - इसमें
मौजूद
antioxidants,
vitamin C व potassium खून
को साफ़
करते हैं
। ये
रोग प्रतिरोधक
क्षमता
immunity बढ़ाते
हैं ।एप्पल
साइडर
सिरका apple cider vinegar - इसमें
90 प्रकार
के तत्व
हैं ।
जो शरीर
की सारी
नसों को
खोलते
है ।
पेट साफ़
करते हैं
। व
थकान को
मिटाते
हैं ।
इन
देशी दवाओं
को इस
तरह उपयोग
में लें
-1 कप
नींबू
का रस
लें ।
1 कप अदरक
का रस
लें ।1 कप
लहसुन
का रस
लें ।
1 कप एप्पल
का सिरका
लें । चारों
को मिलाकर
धीमीं
आंच पर
गरम करें
। जब
3 कप रह
जाए ।
तो उसे
ठण्डा
कर लें
। उसमें
3 कप शहद
मिला लें
। रोज
इस दवा
के 3 चम्मच
सुबह खाली
पेट लें
। जिससे
सारी ब्लॉकेज
खत्म हो
जाएंगी
। आप सभी
से हाथ
जोड़कर
विनती
है कि
इस मैसेज
को ज्यादा
से ज्यादा
प्रसारित
करें ।
ताकि सभी
इस दवा
से अपना
इलाज कर
सकें । [जनहित
के लिए साभार
एक बेवपेज
से]