- Back to Home »
- State News »
- आरक्षण की आग मे जलता देश........
Posted by : achhiduniya
29 September 2015
भारत देश के संविधान मे आरक्षण को लेकर कई जाती समुदाए के लोगो ने अपनी मांगे मनवाने के लिए रेल रोको आंदोलन किए जिसमे जाट आरक्षण का नाम उभर कर सामने आया।हाल ही मे गुजरात की राजनीती मे पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने के लिए पूरी गुजरात को मानो आग मे झोक दिया था।
राष्ट्रीय स्यम सेवक संघ का कहना है की आरक्षण उन लोगो को दिया जाना चाहिए जो इसके हकदार है उसकी समय सीमा का भी प्रावधान होना चाहिए। महाराष्ट्र मे किसानो के हित के लिए पिछले 60 वर्षो के कार्य कर रही भारत क्रषक समाज ने महाराष्ट्र मे हो रही किसान आत्म हत्या को देखता हुए भारत सरकार के आगे पहली बार किसान आरक्षण 25प्रतिशत की मांग को रखा है।जिससे किसान के परिवार को सुरक्षा मिल सके।
इसके लिए वे 2/10/2015 को महाराष्ट्र के अमरावती जिल्हे मे किसानो के लिए संत ज्ञानेश्वर सान्स्क्रतिक भवन मे भव्यसभा का आयोजन करके आगे की दिशा तय करेंगे।जिसमे करीब 1500 से 2000 किसानो के शामिल होने की जानकारी है।पत्र परिषद के माध्यम से यह सारी जानकारी दीपक लोखन्डे,सौ सुनीता येरने,आशुतोष गुलहाने,पुंडलीक राऊत,अंकिता जैन ने दी।