- Back to Home »
- Politics »
- क्या हुआ तेरा वादा………फेंकू हैं नरेन्द्र मोदी......राहुल-सोनिया गांधी
Posted by : achhiduniya
20 September 2015
बुरी तरह से निराश-हताश कांग्रेस ने एक बार
फिर नरेन्द्र मोदी सरकार को
सूटबूट की सरकार बताते हुए
प्रधानमंत्री पर जनता
से वादाखिलाफी और
भ्रष्टाचार का समर्थन करने
का आरोप लगाया है।महात्मा गांधी की
कर्मभूमि चंपारण से
बिहार विधानसभा चुनाव के
लिए कांग्रेस के
प्रचार अभियान की
शुरुआत करते हुए
राहुल कहा कि नरेन्द्र मोदी
ने लोकसभा के
चुनाव से पहले
गरीबों, किसानों और आम
जनता से महंगाई कम
करने, भ्रष्टाचार को रोकने और
युवाओं को रोजगार देने
समेत जो भी
वादा किया था
उसमें से एक
वादा भी वे
पूरा नहीं कर
सके हैं।
वही दूसरी तरफ सोनिया ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने किसानों
के 72 हजार करोड़ रुपए के कर्जा माफ किया था। लेकिन
मोदी सरकार ने कारोबारियों के 40 हजार करोड़ रुपए के कर माफ किए हैं। उनकी
दिलचस्पी सिर्फ पूंजीपतियों को सुनने में है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से कई वादे किए थे लेकिन
मोदी जी अब क्या हुए आपके वादों का। राहुल गांधी ने
कहा कि एक
किसान ने बातचीत में
मुझे बताया कि
किसान की एक
नहीं, बल्कि दो
मां होती हैं।
पहली जो उसकी
देखभाल करती है,
दूसरा उसका खेत
और जमीन,
जिसमें रोज खेती
कर वो अपना
खून-पसीना बहाता है।
उस किसान ने
मुझसे कहा कि
नरेंद्र मोदी हमसे
हमारी जमीन नहीं,
हमसे हमारी मां
छीन रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी दृढता से
मोदी के चुनावी वादों को हवाबाजी बताया और कहा की वह बिल्कुल फेंकू हैं। सूट-बूट वाले जमीनी हकीकत से दूर हैं। प्रधानमंत्री मोदी केवल सूट-बूट वालों की सुनते हैं। उन्होंने कहा, मोदी जी के 'मेक इन इंडिया' में मजदूर और किसान की कोई जगह नहीं है। ये मोदी जी का 'टेक इन इंडिया' है।