- Back to Home »
- International News »
- सऊदी अरब की आर्थिक संपदा जल्द ही खत्म.............
Posted by : achhiduniya
26 October 2015
आईएमएफ ने सऊदी अरब सरकार को बजट घाटे को नियंत्रित करने की सलाह दी है। अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष आईएमएफ के मुताबिक, तेल के दाम गिरना अगर ऐसा
ही जारी रहा और सरकार अपनी मौजूदा आर्थिक नीति से ही चिपकी रही, तो सऊदी अरब की आर्थिक संपदा जल्द ही खत्म हो सकती है।
आईएमएफ के मध्य पूर्व
निदेशक मसूद अहमद ने दुबई में रिपोर्ट जारी करते हुए बताया, क्षेत्र के तेल निर्यातकों के लिए, गिरती कीमतों से राजस्व
का नुकसान हो रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यही हाल छह सदस्यीय खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में शामिल ओमान और बहरीन का भी
है। हालांकि कुवैत, कतर और यूएई जैसे देशों की हालत
सऊदी अरब के मुकाबले खासी बेहतर है।