- Back to Home »
- National News »
- ग्रुप डी,सी और बी के लिए अब साक्षात्कार नहीं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Posted by : achhiduniya
26 October 2015
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित
'मन की बात' कार्यक्रम
में कहा, सरकार ने प्रक्रियाएं
पूर्ण कर ली हैं। केंद्र सरकार के ग्रुप 'डी', ग्रुप
'सी', ग्रुप
'बी' के
गैर-राजपत्रित पदों में अब भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। एक जनवरी, 2016 यह लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने
कभी सुना नहीं कि दुनिया में कोई ऐसा मनोवैज्ञानिक है जो एक-दो मिनट के इंटरव्यू
में किसी व्यक्ति को पूरा जांच लेता है। इसी विचार से मैंने घोषणा की थी कि क्यों
न हम छोटी नौकरियों में इंटरव्यू की परंपरा खत्म करें।सोना लॉकर में रखते थे और
लॉकर का किराया देना पडता था।
अब सोना बैंक में रखेंगे और बैंक आपको ब्याज देगा। अब
घर में सोना मत रखिए उसकी सुरक्षा और उसका ब्याज.. दो-दो फायदे जरूर उठाइए। बांड के जरिये सोना संभालने की
झंझट से भी बचिए। अंग दान को एक उत्सव का दर्जा देने का देशवासियों से किया आह्वान
किया। दीवाली धूमधाम से मनाने
के साथ ही पटाखों से बच्चों को हो सकने वाले नुकसान से बचाने की सलाह दी। देश की
एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि शांति, सद्भावना
और एकता ही विकास की जडी-बूटी है।