- Back to Home »
- Property / Investment »
- निश्चित आय स्तर से उपर के संपन्न लोगों को एलपीजी सब्सिडी नहीं......
Posted by : achhiduniya
07 November 2015
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार
को धनाढ्य लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का संकेत दिया क्योंकि करीब 15 करोड़ एलपीजी
उपभोक्ताओं में से केवल 42.5 लाख लोगों ने स्वेच्छा से एलपीजी पर सब्सिडी का त्याग किया है। प्रधान
ने दिल्ली आर्थिक सम्मेलन में कहा, यह निर्णय करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आय स्तर से परे लोगों
को सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए। सब्सिडी बेहतर ढंग से लक्षित होनी चाहिए ताकि यह
उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी जरूरत है।उन्होंने कहा,मुझे आपको यह सूचित
करते हुए भी खुशी है कि अभी तक करीब 25
लाख बी.पी.एल. परिवारों को इस योजना के तहत
एल.पी.जी. कनैक्शन उपलब्ध कराया गया है।
सम्मेलन में जब वित्त मंत्री अरुण जेतली ने
यह पूछा कि क्या समय आ गया है कि एक निश्चित आय से परे लोगों को सब्सिडी छोडऩा
चाहिए, प्रधान ने कहा कि यह निर्णय करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आय
स्तर से उपर के लोगों को एल.पी.जी. सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए। प्रधान ने कहा कि
सरकार केरोसिन सब्सिडी को भी दुरस्त करने पर काम कर रही है। हमने चर्चा के लिए
राज्यों को बुलाया है। हम जल्द ही केरोसिन में डीबीटी लाएंगे। इसके साथ 4,000-5,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी कटौती हो सकती है। दिल्ली में सब्सिडी वाले
एलपीजी (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर 417.82
रुपए में उपलब्ध है, जबकि गैर सब्सिडी
वाला सिलेंडर 545 रुपए में उपलब्ध है।