- Back to Home »
- Politics »
- कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत.....हिन्दुस्तान की आन, बान और शान......प्रधानमंत्री
Posted by : achhiduniya
07 November 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर मे रैली को संबोधित करते वक्त 80,000
करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की
घोषणा की। मोदी ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है।उन्होंने कहा कश्मीरियत के बिना हिन्दुस्तान अधूरा है। यह
हिन्दुस्तान की आन, बान और शान है। इसी धरती से सूफी परंपरा
उभरी है जिसने हमें जोड़ना और संबल के महत्व को समझाया है।
प्रधानमंत्री बनने के
बाद यहां पहली सार्वजनिक रैली में मोदी ने 80
हजार करोड़ रूपये के
पैकेज की घोषणा की और कहा कि यह पूर्ण विराम नहीं है, दिल्ली का खजाना ही नहीं, हमारे दिल भी आपके लिए हाजिर हैं।पूर्व
प्रधानमंत्री वाजपेयी के शब्दों ‘कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत’ को दोहराते हुए उन्होंने कहा,मुझे इन तीन मंत्रों को आगे बढ़ाना है जो कश्मीर के विकास के तीन
स्तम्भ है।