- Back to Home »
- Religion / Social »
- प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी…समय दे दीजिए....अनुपम खेर
Posted by : achhiduniya
07 November 2015
अनुपमखेर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
से एक श्रोता बनकर करोड़ों भारतीयों के विचार सुनने का अनुरोध किया। अभिनेता ने
कहा कि वह सहिष्णुता पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति भवन तक एक मार्च का नेतृत्व
करेंगे।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. हमें
पूरी दुनिया में करोड़ों भारतीयों के विचारों को साझा करने के लिए कल का समय दे
दीजिए। देश में असहनशीलता बढ़ने का आरोप लगाकर पुरस्कार
लौटाने वाले फ़िल्मकारों और साहित्यकारों के खिलाफ आज अभिनेता अनुपम खेर दिल्ली
में मार्च निकालेंगे। इस मार्च में खेर के साथ अन्य कलाकार, लेखक और चित्रकार भी
शामिल होंगे।