- Back to Home »
- Religion / Social »
- नि:शुल्क मधुमेह जांच शिबीर........
Posted by : achhiduniya
10 November 2015
नागपुर:-मधुमेह [शुगर] यह जन्मजात बीमारी नही लेकिन इसे अनुवांशिक बीमारी मानने से भी नकारा नही जा सकता,जिसे समय रहते रोका जरूर जा सकता है। इस पर आने वाले 14 /11/2015 के दिन जिसे मधुमेह दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है। उसे एक जन जाग्रती अभियान के रूप मे डायबेटिक केयर सेंटर व जैन कलार समाज ने मिल कर नि:शुल्क जाँच शिबीर का आयोजन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक जैन कलार समाज भवन रेशमबाग चौक उमरेड रोड नागपुर मे किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से गिल्लूरकर मल्टी स्पेशल हास्पिटल के डॉ चन्द्रशेखर गिल्लूरकर डायबेटिक केयर सेंटर तथा उनके साथ पाँच डॉक्टरों की टीम रहेगी जो ई सी जी [ईलेक्टरों कार्डियो ग्राफ],हार्ट चेकउप[दिल की बीमारियो] के साथ शरीर मे उत्पन्न होने वाली चर्बी ,पैरो
के नसो की भी जाँच करेंगे।
साथ डॉ चन्द्रशेखर गिल्लूरकर किडनी ,ब्लूड प्रेशर,दिल पर मधुमेह-शुगर से होने वाले प्रभवों से लोगो को अवगत कराएंगे। साथ ही आहार विशेषज्ञो द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। आप सभी से इसका लाभ लेने की विनंती डॉ चन्द्रशेखर गिल्लूरकर ने की है।अधिक जानकारी व रजिट्रेशन के लिए 0712-2751144,
9922733713,9890005678 पर प्राप्त कर सकते है। मुख्य अतिथी के रूप मे पालक मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले,सुधाकर कोहले तथा रविंद्र दुरुगकर होंगे। यह जानकारी पत्र परिषद
के माध्यम से डॉ चन्द्रशेखर गिल्लूरकर ने दी।
दूसरी खबर........महानायक महोत्सव
भारत के इतिहास को अपने शौर्य और अदम्य साहस से गौरवान्वित करने का कार्य देवानंमप्रिय सम्राट अशोक ने किया। सम्राट अशोक के संपूर्ण जीवन कार्य को ऐतिहासिक धरोहर के रूप मे प्रस्तुत करने का प्रयास “महानायक महोत्सव” के द्वारा 28/11/2015 से 30/11/2015 को नागपुर के कस्तूरचंद पार्क मे सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमे पहले दिन “भारतीय विरासत:संरक्षण मे हमारा उत्तरदायित्व”,जिसके वक्ता डॉ एकनाथ सहारे व डॉ प्रियदर्शनी खोब्रागड़े ,दूसरे दिन “राष्ट्रीय महिला आर्थिक” जिसका उदघाटन राही भिड़े,[संपादक पुण्य नगरी पुणे]करेंगे । शाम 6:30 बजे “धम्म राज की संकल्पना” इस विषय पर भदंत विमलकित्ति गुणसिरी दवारा विशेष सम्बोधन होगा।
तीसरे दिन “बहुजन अर्थ व्यवस्था”समस्या और उपाय इस पर चर्च की जाएगी जिसके उद्घाटक आयु एस के पाटिल होंगे। अंतिम दिन समाप्ती कार्यकर्म के प्रमुख अतिथि भदंत विमलकित्ति गुणसिरी होंगे। यह सारी जानकारी पत्र परिषद के द्वारा मनोज वाहने,जय कुमार जांभूलकर,एस के पाटिल,डॉ कैलाश सहारे तथा विश्वास सहारे इन्होने दी।