- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- डरने की कोई बात नहीं........ मैंने ऑलऑउट पिला दिया........
Posted by : achhiduniya
07 December 2015
@ गर्ल:- देखो, अगर इस सुनसान और बियाबान जंगल में मेरे साथ कोई बदमाशी करोगे तो मैं चिल्ला पडूंगी....... बॉय:- मगर यहां तुम्हारी आवाज सुनेगा कौन..........?
गर्ल:- कोई नहीं.......... बॉय:- फिर क्यों कहा.......? गर्ल:- फार्मेलिटी के लिए...........
@ स्कूल और गर्ल्स कॉलेज में डिफरेंस क्या है......? स्कूल के बाहर गाडी धीरे चलाएं का बोर्ड लगा होता है, जबकि गर्ल्स कॉलेज के सामने नहीं लगता, क्योंकि अच्छी-अच्छी गाडियां भी गर्ल्स कॉलेज के सामने धीरे होकर निकलती हैं।
@ स्कूल और गर्ल्स कॉलेज में डिफरेंस क्या है......? स्कूल के बाहर गाडी धीरे चलाएं का बोर्ड लगा होता है, जबकि गर्ल्स कॉलेज के सामने नहीं लगता, क्योंकि अच्छी-अच्छी गाडियां भी गर्ल्स कॉलेज के सामने धीरे होकर निकलती हैं।
@बहुत खूबसूरत हो तुम.......... खुद को बुरी नजरों से बचाया करों
आखों में सिर्फ काजल ही काफी नहीं......... गले में नीबू, मिर्च भी लटकाया करों..........
@एक गांव में बिजली आने की खुशी में गांववाले नाच रहे थे। वहीं एक कुत्ता भी नाचने लगा।
गांववाले ने कुत्ते से पूछा:- अरे भाई हम तो खुश हैं इसलिए नाच रहे हैं, पर तू क्यों नाच रहा है.......?
कुत्ता:- अरे उल्लू, गांव में बिजली आएगी तो खंबे भी तो लगेंगे.....और.........
@ संतोष:- यार उठ भूकंप आ रहा है,सारा घर हिल रहा है………..
आकाश:- सो जा सो जा, घर गिरेगा तो मकान मालिक का, हम तो यहां किरायदार हैं.........
@ नौकरानी:- मैडम आपकी बेटी ने मच्छर खा लिया है......
मैडम:- तो डाक्टर को जल्दी बुलाओ........
नौकरानी:- अब डरने की कोई बात नहीं..... मैंने ऑलऑउट पिला दिया है...... कुत्ता:- अरे उल्लू, गांव में बिजली आएगी तो खंबे भी तो लगेंगे.....और.........
@ संतोष:- यार उठ भूकंप आ रहा है,सारा घर हिल रहा है………..
आकाश:- सो जा सो जा, घर गिरेगा तो मकान मालिक का, हम तो यहां किरायदार हैं.........
@ नौकरानी:- मैडम आपकी बेटी ने मच्छर खा लिया है......
मैडम:- तो डाक्टर को जल्दी बुलाओ........

@ लडका:- रो क्यों रही हो..... ?
लडकी:- मेरे नम्बर कम आए हैं........
लडका: बता कितने आए हैं......? लडकी:- सिर्फ 88
लडका:- खुदा का खौफ कर, इतने में तो दो लडके पास हो जाते हैं.........
@लडकी:- मां मैं पप्पू से ही शादी करूंगी, वो बहुत अमीर है........
मां:- तुझे कैसे पता......? लडकी:- दिन भर उसके कपडों से पेट्रोल की खुशबू आती है.........
@ एक शराबी नशे की हालत में एक साधु से टकरा गया.......
साधु (गुस्से में):- ऐ मूर्ख मैं तुझे श्राप देता हूं........
शराबी:- रुकिए महाराज मैं गिलास लेकर आता हूं.........