- Back to Home »
- Property / Investment »
- ऑनलाइन लॉटरी की लत का रास्ता आबादी या बर्बादी की ओर.........?
Posted by : achhiduniya
10 December 2015
ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर पिछले कई वर्षों से सरकारी
मान्यता प्राप्त यह गेम खुलेआम जारी है। यह लॉटरी जो विभिन्न नामों से चालू है। इस
ऑनलाइन लॉटरी गेम में भी मटके की तरह ही आंकडे खुलते हैं और वहां भी 10 से 50,100
रुपए मिलते हैं। आज की युवा पीढी जहां तंबाकू-गुटखे
के साथ ही शराब, शबाब की लत में
गुमराह हो गई है। वहीं सरकारी मान्यता प्राप्त ऑनलाइन लॉटरी की लत के कारण युवा
पीढी बर्बाद हो रही है। युवाओं में छात्रों के साथ ही मेहनत कश मजदूर,नौकरी पेशा भी इस ऑनलाइन लॉटरी की दुकानों पर दिखाई देते हैं। जबकि आज ग्रामीण
क्षेत्रों में आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए युवाओं को काम नहीं है।
वहीं
मजदूरों को मजदूरी नहीं है। जो भी यह युवा कमाते हैं, वह 10
के 100
बनाने की लालच में वहां ऑनलाइन लॉटरी में गंवा देते
हैं। इससे मेहनत मशक्कत से कमाई गई राशि को भी अत्यधिक बनाने की लालच में फंसते जा
रहे हैं। यह ऑनलाईन लॉटरी की लत शराब,
गांजा की तरह ही युवा पीढी में आने से कई युवक
बर्बाद हो रहे हैं।अधिकांश युवक तथा कई विवाहित बुजुर्ग भी इस ऑनलाइन लॉटरी की
गिरफ्त में आ गए हैं। कई घरों में इस बात को लेकर वाद-विवाद भी है। देश की
युवा पीढी के उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर पाबंदी लगाने की मांग की
जा रही है। चूंकि इसे सरकारी मान्यता प्राप्त है, इसके चलते पुलिस भी खामोश है।