- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- किसानों को पुराने कर्ज का रूपांतरण कर चालू वर्ष में नया कर्ज दिया जाएगा....... जिलाधिकारी सचिन कुर्वे
किसानों को पुराने कर्ज का रूपांतरण कर चालू वर्ष में नया कर्ज दिया जाएगा....... जिलाधिकारी सचिन कुर्वे
Posted by : achhiduniya
20 April 2016
सूखे
की मार से इस वर्ष जिले के अनेक गांवों में औसतन 50 प्रतिशत से कम पैदावार हुई। इस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ। राज्य
सरकार द्वारा 11 मार्च को जारी परिपत्रक में दिए
निर्देशानुसार नागपुर जिले के खरीफ मौसम में पचास फीसदी से कम पैदावार होने से
संबंधित किसानों को नया कर्ज देने की व्यवस्था की गई है।इसके तहत विविध
राष्ट्रीयकृत व अन्य व्यावसायिक बैंकों की ओर से पिछले वर्ष खरीफ फसल के लिए कर्ज
लेने वाले कर्जदार, जो कि 31 मार्च 2016
तक कर्ज वापस नहीं कर पाए हैं ।उनके कर्ज का रूपांतरण कर चालू वर्ष
में नया कर्ज दिया जाएगा।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने सभी संबंधित
बैंकों के जिला समन्वयक व अग्रणी बैंकों के प्रबंधकों के साथ बैठक ली और इस
रूपांतरण प्रक्रिया को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का आदेश
दिया। नागपुर जिले के घोषित आंकडों के अनुसार पात्र गांवों के खरीफ फसलों के सीजन
(2015) में कर्ज लेने वाले व 31 मार्च 2016
तक यह कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
उनके कर्ज का रूपांतरण नए रूप में करने के बाद इस वर्ष के खरीफ सीजन में नया कर्ज
उपलब्ध होगा।जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने इन कर्जदारों को अपने बैंक के प्रबंधकों से
संपर्क करने की अपील की है।
![]() |
[ जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ] |