- Back to Home »
- Property / Investment »
- पतंजलि के उत्पादों से किसानों की समृद्धि बढ़ी......बाबा रामदेव
Posted by : achhiduniya
26 April 2016
योगगुरु बाबा रामदेव ने ग्लैमर का तड़का
लगातर प्रोडक्ट्स को बेचने वाली कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'पतंजलि ने सेवा और सिद्धांत का
हमेशा ख्याल रखा है।पतंजलि के उत्पादों से किसानों की समृद्धि बढ़ी है। उन्होंने
कहा कि कम कीमत में विश्व स्तरीय गुणवत्ता और एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार
दिया। हमने नया बाजार खड़ा किया। हमारे ब्रांड के विज्ञापनों में अश्लीलता,
सपने और ग्लैमर नहीं होते। गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त से पतंजलि के
प्रोटेक्टस ने मार्केट में पैर पसार लिए है। यूनिलिवर जैसे तमान कंपनियो पर पतंजलि
के प्रोटेक्ट्स भारी पड़ रहे है। योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का
साल 2015-16 का टर्नओवर 5000 करोड़
रुपए है। इस बात की जानकारी खुद बाबा रामदेव ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में दी है।
जबकि कंपनी ने अगले साल के लिए 10 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा
है। उन्होंने कहा कि हम सीधे किसानों से 1000 टन प्रतिदिन से
ज्यादा कृषि-उत्पाद ले रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि इसे हम 10,000 टन प्रतिदिन तल लें जाए।