- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- गर्मी के मौसम में स्किन का रखें कुछ खास ख्याल.......
Posted by : achhiduniya
28 April 2016
गर्मी के दिनों में स्किन ऑइली हो जाती है और इसमें बैक्टीरिया भी
आसानी से पनपते हैं, जो मुहांसों का कारण बनते हैं। इससे
बचने के लिए समय-समय पर ठंडे पानी से चेहरा धोएं या फिर गुलाबजल से चेहरा साफ
करें। धूप में निकलने से बचें और अगर निकलना ही पडे तो चेहरे के साथ ही हाथों और
अन्य जगह की स्किन पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं और घर लौटने के बाद स्किन पर बर्फ
रगडना न भूलें। इस मौसम में ज्यादा तेल व मसालेदार भोजन से बचें।
इससे आपकी स्किन में ऑइल बढेगा और चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे होने की संभावना बढ जाएगी। इनकी जगह आप ताजे फल, सब्जियां और जूस का सेवन करें। गर्मी में आने वाले ताजे फलों का प्रयोग त्वचा पर लगाने, मसाज करने या फिर फेस पैक के रूप में कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को ताजगी भी देंगे और त्वचा बेदाग, निखरी भी नजर आएगी।
इससे आपकी स्किन में ऑइल बढेगा और चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे होने की संभावना बढ जाएगी। इनकी जगह आप ताजे फल, सब्जियां और जूस का सेवन करें। गर्मी में आने वाले ताजे फलों का प्रयोग त्वचा पर लगाने, मसाज करने या फिर फेस पैक के रूप में कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को ताजगी भी देंगे और त्वचा बेदाग, निखरी भी नजर आएगी।