- Back to Home »
- Job / Education »
- बनना चाहते है साइंटिफिक ऑफिसर तो....?
Posted by : achhiduniya
27 April 2016
न्यूक्लियर
पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड [NPCIL]ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा
विभाग के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यम कुल 183 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।जिन विभागों में निकली गई भर्तियो
का ब्योरा इस पेकार है।1.मैकेनिकल :-75 पद, 2.इलेक्ट्रिकल:-32 पद, 3 इलेक्ट्रॉनिक्स:-26 पद,4.केमिकल:-28 पद, 5.इंस्ट्रयूमेंटेशन:- 12 पद,6.इंडस्टियल
एंड फायर सेफ्टी:-10 पद।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी ब्योरा इस प्रकार है:- फुल टाइम BE/ B.Tech/ B.Sc Engineering एक वर्ष का ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको एग्जीक्यूटिव ट्रेनी से साइंटिफिक ऑफिसर बना दियाजाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2016 है। इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए www.npcil.nic.in पर लॉग इन करें।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी ब्योरा इस प्रकार है:- फुल टाइम BE/ B.Tech/ B.Sc Engineering एक वर्ष का ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको एग्जीक्यूटिव ट्रेनी से साइंटिफिक ऑफिसर बना दियाजाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2016 है। इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए www.npcil.nic.in पर लॉग इन करें।