- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- सावधान सोशल अकाउंट चोरो से........जाने कैसे बचे.....?
Posted by : achhiduniya
28 April 2016
फेस
बुक और जी-मेल अकाउंट को अगर किसी और व्यक्ति ने लॉग-इन किया है तो पता लगाया जा
सकता है। फेसबुक, सेटिंग में सिक्योरिटी के विकल्प
में लॉग-इन अलर्ट है। यहां टेक्स्ट लॉग -इन-अलर्ट पर क्लिक करें। फेसबुक से मोबाइल
नंबर जुडा है, तो अकाउंट लॉग-इन करने वाले डिवाइस की जानकारी
फोन पर आ जाएगी। इसी तरह जी-मेल पर लॉग-इन होने के बाद सबसे नीचे लास्ट अकाउंट
एक्टिविटी का विकल्प दिखेगा। वहां यह पता लगता है कि जी-मेल कहां से लॉग-इन हुआ
है। आपके सोशल मीडिया अकाउंट को कोई अन्य व्यक्ति तो इस्तेमाल नहीं कर रहा...... ?
कुछ सरल और जरूरी उपाय से यह पता लगाया जा सकता है कि फेस
बुक, जी-मेल अकाउंट पर गैर-जरूरी घुसपैठ रोकने और निजता को
भंग होने से बचाने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं।
यह सब सेटिंग में बदलाव से संभव है। लॉग-इन से पहले ध्यान दें:-कई एप जैसे गेम एप फेसबुक और ट्विटर के जरिए लॉग-इन का विकल्प देते हैं। लॉग-इन से पहले के एप यूजर के अकाउंट से कुछ भी पोस्ट की अनुमति पूछते हैं, जिस पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसी कारण इनकी ओर से आपकी टाइम लाइन पर पोस्ट आते रहते हैं, ये कई बार पीछे-पीछे भी लोगों के अकाउंट से पोस्ट करते हैं। सेटिंग में बदलाव करें,फेसबुक के लिए सेटिंग में दिए गए एप के विकल्प पर जाएं। वहां इन सभी एप की जानकारी मिल जाएगी, जिन्हें अकाउंट में लॉग-इन होने की अनुमति प्राप्त है। इनमें विश्वसनीय एप को छोडकर सभी को हटा दें। एक्टिविटी लॉग:- फेसबुक के एक्टिविटी लॉग-इन से यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं कोई एप या व्यक्ति अकाउंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।
इसके लिए कवर फोटो के पास दिए गए एक्टिविटी लॉग के विकल्प पर जाएं। वहां अकाउंट की हर गतिविधियां दिखाई देंगी यानी फेसबुक अकाउंट से कौन सा पोस्ट लाइव हुआ है। ये चीजें यहां से देखी जा सकती हैं। बिटडिफेंडर (bitdefander) कई बार फेसबुक या ट्विटर के अकाउंट पर फोटो या वीडियो के रूप में अचानक अश्लील पोस्ट आ जाता है। इसकी क्लिक करने पर वह आपकी ओर से दोस्तों को चला जाता है। सो ऐसा करने से बचें।
यह सब सेटिंग में बदलाव से संभव है। लॉग-इन से पहले ध्यान दें:-कई एप जैसे गेम एप फेसबुक और ट्विटर के जरिए लॉग-इन का विकल्प देते हैं। लॉग-इन से पहले के एप यूजर के अकाउंट से कुछ भी पोस्ट की अनुमति पूछते हैं, जिस पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसी कारण इनकी ओर से आपकी टाइम लाइन पर पोस्ट आते रहते हैं, ये कई बार पीछे-पीछे भी लोगों के अकाउंट से पोस्ट करते हैं। सेटिंग में बदलाव करें,फेसबुक के लिए सेटिंग में दिए गए एप के विकल्प पर जाएं। वहां इन सभी एप की जानकारी मिल जाएगी, जिन्हें अकाउंट में लॉग-इन होने की अनुमति प्राप्त है। इनमें विश्वसनीय एप को छोडकर सभी को हटा दें। एक्टिविटी लॉग:- फेसबुक के एक्टिविटी लॉग-इन से यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं कोई एप या व्यक्ति अकाउंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।
इसके लिए कवर फोटो के पास दिए गए एक्टिविटी लॉग के विकल्प पर जाएं। वहां अकाउंट की हर गतिविधियां दिखाई देंगी यानी फेसबुक अकाउंट से कौन सा पोस्ट लाइव हुआ है। ये चीजें यहां से देखी जा सकती हैं। बिटडिफेंडर (bitdefander) कई बार फेसबुक या ट्विटर के अकाउंट पर फोटो या वीडियो के रूप में अचानक अश्लील पोस्ट आ जाता है। इसकी क्लिक करने पर वह आपकी ओर से दोस्तों को चला जाता है। सो ऐसा करने से बचें।