- Back to Home »
- Property / Investment »
- मैड इन चाइना होगा बैन........
Posted by : achhiduniya
25 April 2016
लोकसभा
में भोला सिंह एवं कुछ अन्य सदस्यों के सवालों के जवाब में आज वाणिज्य मंत्री
निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने चीन से दूध और दूध प्रोडेक्ट्स के इंपोर्ट पर
बैन लगा दिया है,क्योंकि
उनकी गुणवत्ता स्वीकार करने के योग्य नहीं थी।भारत ने चीन से दूध, दूध प्रोडेक्ट्स और कुछ मोबाइल फोन समेत कुछ प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर बैन
लगा दिया है।ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ये घटिया क्वालिटी के थे या इन्हें
सिक्योरिटी मानकों का पालन नहीं करते पाया गया। उन्होंनें कहा कि वैसे कुछ मोबाइल
फोन जिन पर अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल स्टेशन उपकरण पहचान संख्या या अन्य सुरक्षा
सुविधाएं नहीं थी, उन्हें भी बैन किया गया है। इसके साथ चीन
से कुछ स्टील प्रोडेक्ट्स के इंपोर्ट पर भी बैन लगा दिया गया है।