- Back to Home »
- Discussion »
- उपवास या रोजे के दौरान सेक्स करें.....? या नही.......?
Posted by : achhiduniya
25 April 2016
उपवास,व्रत,फास्ट,रोजा ये सभी धार्मिक द्रष्टि से जुड़ी अपनी श्रद्धा पर निर्भर होता है।जब
आपका व्रत रखा होता है,तब शरीर में वो एनर्जी नहीं होती की
आप सेक्स कर सके।सेक्स करने के बाद शरीर पूरी तरह थक जाता है। एक अध्यन के मुताबिक
व्रत के दौरान सेक्स करना वैज्ञानिक रुप से गलत है,लेकिन
कहीं-कहीं इसे अंधविश्वास के से भी जोड़ा जाता है। धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक
व्रत या रोजे में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है कई में पानी न पीने का तो कई
में न खाने की मर्यादा निश्चित की जाती है। रिसर्च के मुताबिक अगर आप व्रत या रोजे
के दौरान सेक्स करते है तो वह बहुत बड़ा पाप माना जाता है पर कभी सोचा है ऐसा
क्यों माना जाता है।
उपवास और रोजा एक तपस्या है,एक इबादत है।यह आपके अंदर मे स्वच्छ विचार,ब्रह्मचर्य, सत्य,धैर्य,सदभावना को जाग्रत करता है। उपवास व रोजे के दौरान कई धार्मिक नियम होते हैं।कई रिसर्च में खाने से सेक्स की तुलना की जाती है। लेकिन उपवास-रोजे के दौरान इसे बिल्कुल न करें क्योंकि खाने के बिना नहीं रह सकते लेकिन सेक्स के बिना रह सकते है। व्रत के दौरान सेक्स इसलिए भी मना किया जाता है क्योंकि पार्टनर्स में वो भावनाए नहीं आ पाती जो और दिनों में वो उत्साह से करते है। इसकी वजह यह है कि व्रत रखने वाले के अंदर कहीं न कहीं धार्मिकता आती है। अगर आप सेक्स करेंगे तो किस भी करेंगे और उपवास के दिनो में शरीर मे इतनी एनर्जी नहीं होती कि आप अपने शरीर की एनर्जी को ऐसे इस्तेमाल कर सके।
व्रत–रोजे के दौरान बॉडी में एनर्जी कम होती है और सेक्स के दौरान पार्टनर जल्दी थक जाते है।फास्ट में सेक्स करने से आपकी एनर्जी का नुकसान होगा और आपकी भावनाओ को नुकसान हो सकता है।आपको भूख लग जाए, जिसके कारण व्रत टूटने का डर ज्यादा होता है।इसिलए साफ मन और शरीर से उपवास व रोजा रखे सेक्स बिलकुल ना करे और अगर सेक्स के बिना नही रक सकते तो उपवास व रोजा बिलकुल ना रखे।
उपवास और रोजा एक तपस्या है,एक इबादत है।यह आपके अंदर मे स्वच्छ विचार,ब्रह्मचर्य, सत्य,धैर्य,सदभावना को जाग्रत करता है। उपवास व रोजे के दौरान कई धार्मिक नियम होते हैं।कई रिसर्च में खाने से सेक्स की तुलना की जाती है। लेकिन उपवास-रोजे के दौरान इसे बिल्कुल न करें क्योंकि खाने के बिना नहीं रह सकते लेकिन सेक्स के बिना रह सकते है। व्रत के दौरान सेक्स इसलिए भी मना किया जाता है क्योंकि पार्टनर्स में वो भावनाए नहीं आ पाती जो और दिनों में वो उत्साह से करते है। इसकी वजह यह है कि व्रत रखने वाले के अंदर कहीं न कहीं धार्मिकता आती है। अगर आप सेक्स करेंगे तो किस भी करेंगे और उपवास के दिनो में शरीर मे इतनी एनर्जी नहीं होती कि आप अपने शरीर की एनर्जी को ऐसे इस्तेमाल कर सके।
व्रत–रोजे के दौरान बॉडी में एनर्जी कम होती है और सेक्स के दौरान पार्टनर जल्दी थक जाते है।फास्ट में सेक्स करने से आपकी एनर्जी का नुकसान होगा और आपकी भावनाओ को नुकसान हो सकता है।आपको भूख लग जाए, जिसके कारण व्रत टूटने का डर ज्यादा होता है।इसिलए साफ मन और शरीर से उपवास व रोजा रखे सेक्स बिलकुल ना करे और अगर सेक्स के बिना नही रक सकते तो उपवास व रोजा बिलकुल ना रखे।