- Back to Home »
- State News »
- बिजली समस्याओं पर एसएनडीएल और महावितरण के अधिकारियों को पालक मंत्री बावनकुले का निर्देश........
Posted by : achhiduniya
25 April 2016
राज्य
के ऊर्जा मंत्री तथा नागपुर के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज एसएनडीएल के
अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। सोमवार को शहर की बिजली समस्याओं पर एसएनडीएल और
महावितरण के अधिकारियों की रविभवन में आयोजित एक बैठक में वे बोल रहे थे। स्पैन्को
नागपुर डिस्कॉम लिमिटेड (एसएनडीएल) शहर के विधायक और महापौर कार्यालय की बिजली के
संबंध में प्राप्त शिकायतों के निदान के लिए अगले सप्ताह भर में सात अधिकारियों के
नियुक्ति करेगी। इसी प्रकार 11 करोड रुपए की लागत के कार्य की सूची बनाकर
सभी काम दिसंबर तक पूर्ण करेगी। पालकमंत्री ने शहर में एसएनडीएल के शिकायत निवारण
केंद्रों की संख्या बढाने के निर्देश भी दिए। शहर में कुल 15.84 करोड रुपए
लागत के देखभाल-मरम्मत के काम कराए जाएंगे। इनमें से चार करोड 84 लाख रुपए जिला नियोजन समिति से खर्च किए जाएंगे।
इस बैठक में विधायक विकास कुंभारे और विधायक सुधाकर कोहले ने एसएनडीएल की कार्यप्रणाली पर भारी नाराजगी जताई। कुंभारे ने कहा कि सड.कों के बीच स्थित बिजली के खंभे नहीं हटे हैं। इसी प्रकार यातायात के लिए बाधा बनी डीपी भी नहीं हटी है। कोहले ने कहा कि बिजली के नए खंभे नहीं लगाए गए हैं। महापौर प्रवीण दटके ने नागरिकों को मनमाना बिजली बिल दिए जाने की शिकायत की। उन्होंने मांग की कि बिजली आपूर्ति नहीं करनेवाली लाइन तुरंत हटाई जाएं। उन्होंने कहा कि मध्य नागपुर में शिकायत निवारण केंद्र शुरू किया जाए। इस बैठक में विधायक सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, विकास कुंभारे और महापौर प्रवीण दटके समेत एसएनडीएल और महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में विधायक विकास कुंभारे और विधायक सुधाकर कोहले ने एसएनडीएल की कार्यप्रणाली पर भारी नाराजगी जताई। कुंभारे ने कहा कि सड.कों के बीच स्थित बिजली के खंभे नहीं हटे हैं। इसी प्रकार यातायात के लिए बाधा बनी डीपी भी नहीं हटी है। कोहले ने कहा कि बिजली के नए खंभे नहीं लगाए गए हैं। महापौर प्रवीण दटके ने नागरिकों को मनमाना बिजली बिल दिए जाने की शिकायत की। उन्होंने मांग की कि बिजली आपूर्ति नहीं करनेवाली लाइन तुरंत हटाई जाएं। उन्होंने कहा कि मध्य नागपुर में शिकायत निवारण केंद्र शुरू किया जाए। इस बैठक में विधायक सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, विकास कुंभारे और महापौर प्रवीण दटके समेत एसएनडीएल और महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।