- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- नंबर रहने दो 100 का पेट्रोल भरवा देना......
Posted by : achhiduniya
14 May 2016
@ संता ट्रेन से सफर कर रहा था। ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी, संता ने जल्दी से आवाज देकर पप्पू को बुलाया , बोला:- यार इस स्टेशन पे गाडी बस थोडी देर के लिए ही रुकती है, इसीलिए मैं नहीं उतर रहा। ये ले 20 रुपए और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से 4 कचौडी खरीद कर ला दो 2 तू खा लेना , 2 मेरे लिए लेते आना , जैसे ही ट्रेन चलने लगी। पप्पू भागा हुआ आया और बोला: उसके पास बस 2 ही कचौडी थीं, वो मैंने खा लीं। ये लो 10 रुपए वापस....
@ एक लडकी सुनसान सडक पे अकेली खडी थी। अचानक एक बाइक वाला आया। लडकी:- मुझे लिफ्ट दोगे.....? लडका:- हां, हां, क्यों नहीं..........लडकी:- मुझे लिफ्ट दोगे, तो मैं तुमको अपना नंबर दूंगी। लडका:- नंबर रहने दो 100 का पेट्रोल भरवा देना........ लडकी:- हट निकल यहां से.............
@ उफ्फ्फ ये महंगाई....... बंटू:- पापा जरा 500 रुपए देना.....पापा:- क्या करेगा 500 का......? बंटू:- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है मैं भी खुलाउंगा...... पापा:- कहां पर....? बंटू:- सिगरेट वाले की दुकान पे........
@ बीवी:- अजी सुनते हो........ पति:- क्या हुआ क्यों सुबह-सुबह चिल्ला रही हो.......बीवी:- रात मैंने एक सपना देखा। पति:- ऐसा क्या देखा........? बीवी:- मैंने तुम्हारे लिए पसंदीदा खाना बनाया है और तुम्हें अपने हाथ से खिला रही हूं और पैर भी दबा रही हूं। पति:- अब तो मुझे पक्का यकीन हो गया.....बीवी:- किस बात पे.....? पति:- कि सपने कभी सच नहीं होते। @ लडका:- मत जानबूझ अनजान बनो, तुम हो मेरी जीवनधारा, न मरने का सामान बनो.........लडकी:- मैं बनूं तुम्हारी कटरीना और तुम मेरे सलमान बनो....मैं बन जाऊं शाही पनीर तुम पूडी या फिर नान बनो......