- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- संगीत से बच्चो के सीखने की क्षमता होती है बेहतर..........
Posted by : achhiduniya
15 May 2016
युनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर लर्निग एंड
ब्रेन साइंसेस (आई-लैब्स) की मुख्य लेखिका क्रिस्टीना झाओ का कहना है कि भाषा के
अलावा अन्य ध्वनि प्रसंस्करण भी अनुभव का एक प्रकार है,जो शिशुओं की बोलचाल क्रियातंत्र को
प्रभावित कर सकता है।हम जानते हैं कि शिशु अनुभवों की एक विस्तृत श्रंखला को तेजी
से सीखते हैं। इसलिए हमें लगता है कि संगीत भी एक महत्वपूर्ण अनुभव है, जो बच्चों के मस्तिष्क विकास को प्रभावित कर सकता है।संगीत केवल मनोरंजन
का ही साधन नहीं है, बल्कि इसके प्रभाव वयस्कों के साथ ही
बच्चों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
शिशुओं को संगीत का जल्द प्रशिक्षण देने से संगीत के प्रति न केवल उनकी धारणा का विकास होता है, बल्कि उनकी सीखने की क्षमता भी बेहतर होती है।इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 39 शिशुओं का आकलन किया था।इस दौरान अध्ययनकर्ताओं ने शिशुओं को उनके अभिभावकों के साथ 12 से 15 मिनट के संगीत सत्र का अनुभव कराया था।यह शोध अमेरिकी पत्रिका ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस’ में प्रकाशित हुआ है।
शिशुओं को संगीत का जल्द प्रशिक्षण देने से संगीत के प्रति न केवल उनकी धारणा का विकास होता है, बल्कि उनकी सीखने की क्षमता भी बेहतर होती है।इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 39 शिशुओं का आकलन किया था।इस दौरान अध्ययनकर्ताओं ने शिशुओं को उनके अभिभावकों के साथ 12 से 15 मिनट के संगीत सत्र का अनुभव कराया था।यह शोध अमेरिकी पत्रिका ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस’ में प्रकाशित हुआ है।