- Back to Home »
- Religion / Social »
- कैसे हुई मात्रत्व दिवस {मदर्स डे} की शुरुआत…………?
Posted by : achhiduniya
08 May 2016
भारत
देश मे माँ बाप को हमेशा से ही पूजा जाता रहा है । श्रीरामचंद्र भगवान जी पिता के
वचन को निभाने के लिए चौदह बरस के बनवास के लिए निकल पड़े। भागीरथ ने अपने पूर्वजो
के उद्धार के लिए ब्रह्मा –शिव जी को प्रसन्न कर गंगा जी को
घरती पर लेकर आए। श्रवण कुमार ने अपने कंघे पर माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराने का
बीड़ा उठाया था। इत्यादी ऐसे कई उदाहरण मौजूद है लेकिन आज हम इन सभी को भूल कर पाश्चात
यानी पश्चिमी संसक्रती को अपना रहे है। आइए जानते है मदर्स डे की शुरुआत कैसे हुई ऑस्ट्रेलिया में मई
के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है।
इस ट्रेडिशन की शुरुआत 1924 में जैनेट हेडन ने एक कैंपेन से शुरू किया था। वे हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को न्यूइंगटन स्टेट होम फॉर वुमेन जाती थीं। वहां वे बहुत सारी अकेली और वृद्ध औरतों के साथ समय बिताती थीं। उनके द्वारा शुरू किए गए कैंपेन में घूम-घूम कर इन वृद्ध महिलाओं के लिए गिफ्ट और पैसे इकट्ठे किया करती थीं। उसके बाद से ही यहां मदर्स डे का ट्रेडिशन शुरू हुआ। मैक्सिको में हर साल 10 मई को ही मदर्स डे मनाया जाता है। यहां चर्च में स्पेशल आयोजन किया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां को धन्यवाद देते हैं और उनके लिए गिफ्ट्स लाते हैं। बेलारूस में मदर्स डे 14 अक्तूबर को मनाया जाता है। यह बेलारूस सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से मनाया जाता है। यहां पहली बार मदर्स डे 1996 में मनाया गया था। थाईलैंड में मातृत्व दिवस थाईलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
इस ट्रेडिशन की शुरुआत 1924 में जैनेट हेडन ने एक कैंपेन से शुरू किया था। वे हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को न्यूइंगटन स्टेट होम फॉर वुमेन जाती थीं। वहां वे बहुत सारी अकेली और वृद्ध औरतों के साथ समय बिताती थीं। उनके द्वारा शुरू किए गए कैंपेन में घूम-घूम कर इन वृद्ध महिलाओं के लिए गिफ्ट और पैसे इकट्ठे किया करती थीं। उसके बाद से ही यहां मदर्स डे का ट्रेडिशन शुरू हुआ। मैक्सिको में हर साल 10 मई को ही मदर्स डे मनाया जाता है। यहां चर्च में स्पेशल आयोजन किया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां को धन्यवाद देते हैं और उनके लिए गिफ्ट्स लाते हैं। बेलारूस में मदर्स डे 14 अक्तूबर को मनाया जाता है। यह बेलारूस सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से मनाया जाता है। यहां पहली बार मदर्स डे 1996 में मनाया गया था। थाईलैंड में मातृत्व दिवस थाईलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है।