- Back to Home »
- Property / Investment »
- दलितों के लिए कारोबार शुरू करने को आसान बनाना किसी भी आरक्षण के मुकाबले बेहतरीन उपाय है....... राजन
Posted by : achhiduniya
08 May 2016
रिर्जव
बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने धन को समानता का सबसे बडा साधन करार देते हुए कहा कि
संपत्ति अर्जित करने अथवा उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के बजाय उसके प्रति समाज की
सहिष्णुता बढानी चाहिए। शिव नाडर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राजन ने कहा, मुक्त बाजार में आप जो खरीदना चाहते हैं, उसके लिए धन
चाहिए। आपको खानदान, परिवार का महान इतिहास या उपयुक्त फैशन वाले
कपडे या खूबसूरती की जरूरत नहीं है। वास्तव में यह (धन) समानता लाने वाला है। इतिहास में कई लोग संसाधन प्राप्त करने में सफल रहे
और दुनिया को हमारे रहने लायक बनाने के लिए उसमें निवेश किया। वास्तव में दलितों के
लिए कारोबार शुरू करने को आसान बनाना किसी भी आरक्षण के मुकाबले बेहतरीन उपाय है। बिना
भेदभाव समान अवसर उपलब्ध कराना जरूरी है। देश में आय असमानता की तरफ इशारा करते हुए
रिर्जव बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा
कि दलितों के लिए कारोबार शुरू करना आसान बनाया जाना चाहिए। यह उनके सामाजिक रुतबे
के लिए किसी भी
तरह के आरक्षण से बेहतर होगा। राजन ने कहा कि देश में आय की असमानता बढ रही है और स्कूल
तथा स्वास्थ्य तक प्रभावी पहुंच उपलब्ध कराना, अधिक संख्या में
नौकरियों के साथ गैर-भेदभावकारी रोजगार बाजार तथा लिंग, नस्ल
या पृष्ठभूमि पर गौर किए बिना आगे बढने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना समय की जरूरत
है।