- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- ढ़ाई साल के भीतर यमुना होगी साफ
Posted by : achhiduniya
08 May 2016
केंद्र
सरकार और दिल्ली सरकार साथ मिलकर करीब 1600 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम करेगी।
इसमें से करीब 800 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत केंद्रीय
जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने की। नदी किनारे खूबसूरत फूल भी लगाए जाएंगे। गंगा
की सफाई के लिए अब तक 4000 करोड़ और यमुना की सफाई के लिए 3000
करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। यह राशि जापानी कंपनी जीका की मदद से
खर्च की गई, फिर भी नदियां साफ नहीं हो पाईं। साथ ही
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक कंपनी ने 50 लाख में स्वदेशी
ट्रैश स्किमर विकसित करने को कहा है।
केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ढ़ाई साल के भीतर यमुना से कचरा साफ करने के लिए मुद्दे पर दोनो साथ आ गई है। नई योजना के तहत दोनों सरकारें साथ मिलाकर जलमल शोधन के लिए वजीराबाद और ओखला के बीच एसटीपी का निर्माण करेंगी। संसाधन मंत्री उमा का कहना है कि इस योजना के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए हम एसटीपी का निर्माण करेंगे, नए नदी तटबंध बनाएंगे, 2.5 करोड़ रुपये की लागत से छठ घाट की मरम्मत करेंगे। यमुना की लगातार सफाई करते रहने के लिए हमने 4.5 करोड़ रुपये की लागत वाला ट्रैश स्कीमर भी लगाया है।
केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ढ़ाई साल के भीतर यमुना से कचरा साफ करने के लिए मुद्दे पर दोनो साथ आ गई है। नई योजना के तहत दोनों सरकारें साथ मिलाकर जलमल शोधन के लिए वजीराबाद और ओखला के बीच एसटीपी का निर्माण करेंगी। संसाधन मंत्री उमा का कहना है कि इस योजना के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए हम एसटीपी का निर्माण करेंगे, नए नदी तटबंध बनाएंगे, 2.5 करोड़ रुपये की लागत से छठ घाट की मरम्मत करेंगे। यमुना की लगातार सफाई करते रहने के लिए हमने 4.5 करोड़ रुपये की लागत वाला ट्रैश स्कीमर भी लगाया है।