- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- पार्टनर को दे अपना साथ और सांत्वना.......
Posted by : achhiduniya
06 May 2016
प्यार
जताना और प्यार निभाना दो अलग चीजें हैं।किसी का साथ उनके अच्छे समय में होना बहुत
आसान होता है,मुश्किल में साथ होने का यकीन
दिलाने वाला साथी हो तो यह सोने पर सुहागा है।अगर
पार्टनर कहे सब ठीक हो जाएगा। ऐसा तो कोई भी कहता ही है, लेकिन जब यही शब्द कोई ऐसा इंसान कहता है,जिसके
शब्दों पर आपको यकीन हो,तो बात बहुत खास हो जाती है।अक्सर हम
चीजों को लेकर परेशान हो जाते हैं।ये किसी तरह की दिक्कत हो सकती है,लेकिन किसी खास का साथ हमेशा रहे तो मुश्किलें कम परेशान कर पाती हैं। वह
कह दे कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं इसका मतलब आपकी चिंता काफी हद तक कम हो
चुकी है।
आप लगभग मान ही लेते हैं कि वाकई सब ठीक हो जाएगा। अगर आपका पार्टनर आपको यह एहसास दिलाता हैं कि उन्हें आपकी परवाह है,तो आपको उनके प्यार का अहसास लगातार बना रहता है। अक्सर परवाह करने वाले पार्टनर आपके कहीं पहुंचने पर आपसे कॉल या मैसेज की उम्मीद करते हैं,जिससे उन्हें आपके सही सलामत पहुंचने का पक्का पता चल जाए। किसी को माफ करना बडा काम है,लेकिन अपनी गलती पहचानकर माफी मांगना उससे भी बडा,अगर आपके पार्टनर ने किसी बात के लिए दिल से आपसे माफी मांगी है,तो आपके मन में उनके लिए इज्जत और बढ जाती है। आप समझ जाते हैं कि उनका आपको ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं हो सकता। कुछ काम ऐसे होते हैं जो आप किन्हीं कारणों से कर नहीं पा रहे हैं, लेकिन उनका न होना आपको परेशान कर रहा है।
ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपके इन कामों को निपटा दें तो आपको बहुत आराम हो जाता है। आपमें ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो आपके पार्टनर को पसंद हैं। यही चीजें उनके प्यार की वजह हैं परंतु फिर भी अगर उन्हें लगता है कि आप बहुत खूबसूरत हैं तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। आपके पार्टनर आपकी पूरी बात तब सुने जब आप दुखी हों, परेशान हों या बहुत खुश हों, तो उनके सही साथी होने का अहसास आपको हो जाता है।
आप लगभग मान ही लेते हैं कि वाकई सब ठीक हो जाएगा। अगर आपका पार्टनर आपको यह एहसास दिलाता हैं कि उन्हें आपकी परवाह है,तो आपको उनके प्यार का अहसास लगातार बना रहता है। अक्सर परवाह करने वाले पार्टनर आपके कहीं पहुंचने पर आपसे कॉल या मैसेज की उम्मीद करते हैं,जिससे उन्हें आपके सही सलामत पहुंचने का पक्का पता चल जाए। किसी को माफ करना बडा काम है,लेकिन अपनी गलती पहचानकर माफी मांगना उससे भी बडा,अगर आपके पार्टनर ने किसी बात के लिए दिल से आपसे माफी मांगी है,तो आपके मन में उनके लिए इज्जत और बढ जाती है। आप समझ जाते हैं कि उनका आपको ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं हो सकता। कुछ काम ऐसे होते हैं जो आप किन्हीं कारणों से कर नहीं पा रहे हैं, लेकिन उनका न होना आपको परेशान कर रहा है।
ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपके इन कामों को निपटा दें तो आपको बहुत आराम हो जाता है। आपमें ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो आपके पार्टनर को पसंद हैं। यही चीजें उनके प्यार की वजह हैं परंतु फिर भी अगर उन्हें लगता है कि आप बहुत खूबसूरत हैं तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। आपके पार्टनर आपकी पूरी बात तब सुने जब आप दुखी हों, परेशान हों या बहुत खुश हों, तो उनके सही साथी होने का अहसास आपको हो जाता है।