- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अनचाहे पीठ के बालो को ऐसे करे साफ घरेलू स्क्रब से…..
Posted by : achhiduniya
06 May 2016
कई
महिलाओ को डीप कट डिजाइन के ब्लाउज या ड्रेस इस प्रकार के कपड़े पहनना अच्छा लगता
है, लेकिन पीठ पर अनचाहे बालो से वे परेशान रहती है कई बार पीठ पर बाल होते
हैं जो डीप कट डिजाइन के पहनने पर दिखने लगते हैं और काफी भद्दे लगते हैं। अगर
आपको ऐसी ड्रेस पहनना बेहद जरूरी है।तो आज हम लाए है,इनसे
छुटकारा पाने का घरेलू उपाए जिसे आप अपना कर और भी खूबसूरत लगने लगेगी। जिससे आपकी
पीठ पहले से काफी साफ हो जाएगी।
आटे की लोई से स्क्रब छोटे बच्चों को किया जाता है। इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और स्किन भी साफ हो जाती है। जौ का स्क्रब:-जौ से पीठ को स्क्रब करना काफी फायदेमंद होता है। इसे सप्ताह में तीन से चार बार करें। इससे गंदी और डैड स्किन निकल जाती है और स्किन नैचुरल रूप से काफी दमकदार हो जाती है। हल्दी स्क्रब:- हल्दी सबसे अच्छा स्क्रब होता है।
इसे बालों को हटाने के लिए आटे या बेसन में मिलाकर लगाएं और रगड दें। इससे पीठ बिल्कुल साफ हो जाएगी। शहद, दलिया और नींबू स्क्रब:- इन तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर हल्का गाढा लेप बना लें। इस लेप को पीठ पर लगाकर स्क्रब करें और बाद में धो लें। ऐसा 10 दिन तक लगातार करें,पीठ चमक उठेगी। बेसन स्क्रब:- बेसन स्क्रब को सबसे बेस्ट माना जाता है। इससे स्क्रब करने पर बालों की ग्रोथ रूक जाती है और बढे हुए बाल भी निकल जाते हैं। स्किन अगर इसके बाद टाइट हो गई हो तो पानी में सरसों का तेल मिलाकर लगा लें।
आटे की लोई से स्क्रब छोटे बच्चों को किया जाता है। इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और स्किन भी साफ हो जाती है। जौ का स्क्रब:-जौ से पीठ को स्क्रब करना काफी फायदेमंद होता है। इसे सप्ताह में तीन से चार बार करें। इससे गंदी और डैड स्किन निकल जाती है और स्किन नैचुरल रूप से काफी दमकदार हो जाती है। हल्दी स्क्रब:- हल्दी सबसे अच्छा स्क्रब होता है।
इसे बालों को हटाने के लिए आटे या बेसन में मिलाकर लगाएं और रगड दें। इससे पीठ बिल्कुल साफ हो जाएगी। शहद, दलिया और नींबू स्क्रब:- इन तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर हल्का गाढा लेप बना लें। इस लेप को पीठ पर लगाकर स्क्रब करें और बाद में धो लें। ऐसा 10 दिन तक लगातार करें,पीठ चमक उठेगी। बेसन स्क्रब:- बेसन स्क्रब को सबसे बेस्ट माना जाता है। इससे स्क्रब करने पर बालों की ग्रोथ रूक जाती है और बढे हुए बाल भी निकल जाते हैं। स्किन अगर इसके बाद टाइट हो गई हो तो पानी में सरसों का तेल मिलाकर लगा लें।