- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- प्रेम ने पायो प्रेम रतनधन..........
Posted by : achhiduniya
12 May 2016
सलमान की शादी को लेकर कई बार सवाल जवाब हुए
कई हिरोइनों का नाम उनसे जुड़ा लेकिन जल्द ही इन सभी अटकलो पर रोक लग सकती है। सलमान
की मां सलमा काफी दिनों से बिमार हैं और उनकी ख्वाहिश है कि सलमान शादी कर लें। वह
खुशनसीब दुल्हनिया कौंन है जिसके साथ भाईजान सात फेरे लेने जा रहे हैं? सल्लू भाई की कथित गर्लफ्रेंड
विदेशी बाला लूलिया वंतूर ही हैं जो भाईजान की हमसफर बनने जा रहीं हैं। सबसे
दिलचस्प बात यह कि लूलिया को लेकर परिवार के लोग भी राजी हैं, उन्हें भी लूलिया पसंद हैं। सूत्रों से प्राप्त खबरों के मुताबिक सलमान यह
शादी अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि अपनी मां के कहने पर कर रहे
हैं। सलमान खुद अपनी शादी की तारीख का ऐलान जल्द कर सकते है।