- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- अनामिका मे ही क्यू पहनाई जाती है सगाई की अंगूठी....?
Posted by : achhiduniya
21 May 2016
चीन की मान्यता है कि हर हाथ की हर उंगली एक
संबंध को दर्शाती है। हर एक उंगली में किसी न किसी से संबंध जुड़ा होता है। वहीं
हाथ की दूसरी उंगली जैसे कि अंगूठा माता-पिता के लिए, तर्जनी भाई-बहनों के लिए, मध्यमा खुद के लिए और कनिष्ठा बच्चों के लिए होती है। इसके अनुसार तीसरी उंगुली
यानी अनामिका पार्टनर की मानी जाती है। इस कारण इसमें अगूंठी पहनी और पहनाई जाती
है। इस बारें में रोम में बहुत ही पुरानी मान्यता है इसके अनुसार हाथ की तीसरी
उंगली यानी कि अनामिका से एक नस सीधे दिल से जुड़ती है। इसी कारण अंगूठी पहनने और
पहनाने के लिए यही उंगली अच्छी मानी जाती है। ये सबसे पुरानी और लोकप्रिय मान्यता
है। जो आज भी चली आ रही है।