- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- क्या आप गंजेपन से परेशान है अपनाए बिना खर्च घरेलू उपचार.............. ?
Posted by : achhiduniya
22 May 2016
गंजेपन की चिकित्सा:- सबसे महत्वपूर्ण तत्व जो गंजापन दूर कर सकते हैं वे हैं- जिंक, कापर,लोह तत्व और सिलिका। जिंक में गंजापन नष्ट करने वाले तत्व पाये जाते हैं। केले, अंजीर,बेंगन ,आलू और स्ट्राबेरी में जिंक होती है।सिलिका तत्व चावल और आम में मौजूद रहता है।रक्त में हीमोग्लोबिन की वृद्धि के लिये कॉपर सहायता करता है।दालें,सोयाबीन और वालनट आदि में कॉपर तत्व पाया जाता है।लोह तत्व बालों की सुरक्षा और पोषण के लिये आवश्यक है।मटर,गाजर, चिकोरी, ककडी,और पालक में पर्याप्त आयरन होता है।अपने भोजन में इन्हें शामिल करना उचित है।गंजेपन का सरल उपचार:-1. उड़द की दाल को उबाल कर पीस लें। रात को सोते समय इस पिट्ठी का लेप सिर पर कुछ दिनों तक करते रहने से गंजापन समाप्त हो जाता है। 2. मैथी का प्रयोग- मेथी को पूरी रात भिगो दें और सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और जड़ो में लगाएं। उसके बाद बालों को धो लें इससे रूसी और सिर की त्वचा में जो भी समस्या होगी वह दूर हो जाएगी। मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को प्रोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है।
home remedies for baldness
ReplyDeletehttps://www.youtube.com/watch?v=3sEHLeLA2Gs
https://youtu.be/3sEHLeLA2Gsوو