- Back to Home »
- Property / Investment »
- बदलेंगे नोटों की शक्ल.......नकली नोंट चलाने वालो पर लगेगी लगाम..... आरबीआई
Posted by : achhiduniya
21 May 2016
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बोर्ड ने
बैंक नोट के लिए नए तरह के डिजाइनों वाले एक सेट की सिफारिश की है।इकोनॉमी में
जाली नोटों को रोकने के लिए आरबीआई कई बार नोटों के डिजाइन, फीचर्स और उनके लुक में बदलाव करता
रहता है।नोटों के डिजाइन में बदलाव से जाली नोट बनाना मुश्किल होता है,क्योंकि नई
कलर स्कीम और नोटों के अन्य फीचर्स में बारीक बदलाव किए जाते हैं,जिन्हें कॉफी
करना मुश्किल होता है।आरबीआई ने कहा है कि केंद्रीय बोर्ड ने सरकार को नई बैंक नोट
श्रृंखला के लिए कुछ डिजाइनों के सेट की सिफारिश की है, जो
सरकार की मंजूरी के बाद उचित समय पर उपयोग की जाएगी। देश की करेंसी की शक्ल बदलने
वाली है। अब जल्द ही देश में नए डिजाइन वाले नोट जारी हो सकते हैं। सरकार से
मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में आगे का कदम उठाया जाएगा।