- Back to Home »
- Politics »
- बंगाल की शेरनी दीदी....और तमिलनाडू की अम्मा नारी शक्ति की मिसाल.......
Posted by : achhiduniya
19 May 2016
पांच राज्यों की नई विधानसभाओं के लिए सबसे रोचक
परिणाम दिखाई दिए। पश्चिम बंगाम में ममता बनर्जी ने वापसी की है। लगातार दूसरी बार
ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई है। 27 मई को ममता बनर्जी बतौर सीएम दूसरी
बार बंगाल की कमान संभालेंगी। कांग्रेस का घेराव करते हुए ममता ने कहा है कि कांग्रेस
ने गठबंधन की राजनीति को गंदा किया है और लेफ्ट के साथ गठबंधन कांग्रेस की सबसे बड़ी
भूल रही। इतना ही नहीं, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोधियों का
घेराव करते हुए ममता ने कहा है कि मैं गर्व से कह सकती हूं कि बंगाल भ्रष्टाचार मुक्त
हैं।वही जयललिता की पार्टी एडीएमके को इस बार भी स्पष्ट बहुमत मिला है। जिससे डीएमके
प्रमुख करुणानिधि और कांग्रेस के ख्वाब टूट गए हैं। तमिलनाडु में जयललिता के सिर जीत
का सेहरा साज गया है। विधानसभा की कुल 234 में से 232
सीटों के लिए 16 मई को डाले गए मतों की गणना के
रुझानों से साफ है कि जयललिता मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहेंगी।