- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अंदर आ जा नासपीटे......कल वाली चड्ढियां भी अभी तक नहीं सूखीं........
Posted by : achhiduniya
19 May 2016
@ डिटर्जेंट के विज्ञापन में कितनी आसानी से बच्चे कपडे गंदे कर घर
आ जाते हैं।
बचपन में हम आ जाया करते थे तो………. कपडे बाद में धुलते थे, पहले हम धुले जाते थे.........
@पप्पू ने 12 घंटे पानी में बिना सांस लिए वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाया है.... कल धूमधाम से उनका अंतिम-संस्कार किया जाएगा। @ संता की दादी मर गई। एक आदमी रोते हुए बोला:- दादी मुझे भी साथ ले जाते.......दो-चार और बोले:- दादी हमे भी साथ ले जाते........संता:- चुप हो जाओ बेवकूफों, दादी क्या ट्रक में सवाल होकर गई हैं...........?
@ महबूबा की आस मे तेज बारिश में खडा रहा मैं.............. बस एक शब्द सुनने को.......
वो कह दे........ इधर आओ पागल भीग जाओगे........ तभी मम्मी की आवाज आई:- अंदर आ जा नासपीटे......कल वाली चड्ढियां भी अभी तक नहीं सूखीं........... पूरी इज्जत की वाट लगा के रख दी मम्मी ने........ @ नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के थोडी देर बाद ही मरीज मर गया। डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोडकर सिर झुकाते हुए पूरी श्रद्धा से कहा:- हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए............
@ संता को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान किया। बारह बजे उसकी खोपडी घूमी.........
संता ने जहर पिया और बोला:- अब काटो दुष्टों.......... सब के सब मरोगे........... @ जब आप किसी शादी समारोह में जाते हैं, और दूल्हे की मां कहती है....... बेटा, खाना खाए बिना मत जाना......फिर आप मन ही मन बोलते हैँ....... मैं तो आया ही खाना खाने था।
बचपन में हम आ जाया करते थे तो………. कपडे बाद में धुलते थे, पहले हम धुले जाते थे.........
@पप्पू ने 12 घंटे पानी में बिना सांस लिए वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाया है.... कल धूमधाम से उनका अंतिम-संस्कार किया जाएगा। @ संता की दादी मर गई। एक आदमी रोते हुए बोला:- दादी मुझे भी साथ ले जाते.......दो-चार और बोले:- दादी हमे भी साथ ले जाते........संता:- चुप हो जाओ बेवकूफों, दादी क्या ट्रक में सवाल होकर गई हैं...........?
@ महबूबा की आस मे तेज बारिश में खडा रहा मैं.............. बस एक शब्द सुनने को.......
वो कह दे........ इधर आओ पागल भीग जाओगे........ तभी मम्मी की आवाज आई:- अंदर आ जा नासपीटे......कल वाली चड्ढियां भी अभी तक नहीं सूखीं........... पूरी इज्जत की वाट लगा के रख दी मम्मी ने........ @ नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के थोडी देर बाद ही मरीज मर गया। डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोडकर सिर झुकाते हुए पूरी श्रद्धा से कहा:- हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए............
@ संता को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान किया। बारह बजे उसकी खोपडी घूमी.........
संता ने जहर पिया और बोला:- अब काटो दुष्टों.......... सब के सब मरोगे........... @ जब आप किसी शादी समारोह में जाते हैं, और दूल्हे की मां कहती है....... बेटा, खाना खाए बिना मत जाना......फिर आप मन ही मन बोलते हैँ....... मैं तो आया ही खाना खाने था।