- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- बाबा रामदेव – लालू प्रसाद का मिलन लगाई गोल्डन क्रीम....खिलाई चॉकलेट
Posted by : achhiduniya
04 May 2016
बाबा रामदेव ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर
हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के
अध्यक्ष लालू प्रसाद को आमंत्रित करने के लिए उनसे मुलाक़ात की। लालू प्रसाद कई
बार बाबा रामदेव को अपने निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना कर चुके हैं। इस अवसर पर
बाबा रामदेव अपने साथ पतंजलि के उत्पाद ले गए थे, जिसे उन्होंने
लालू प्रसाद को बतौर उपहार दिया। उन्होंने लालू प्रसाद के चेहरे पर गोल्डन क्रीम लगाई
और चॉकलेट भी खिलाया।
मुलाक़ात के दौरान उन्होंने राजद नेता को बताया कि पतंजलि के उत्पाद जड़ी-बूटियों से बने होते हैं। उन्होंने लालू प्रसाद को योग के कुछ आसन भी सिखाए। वहीं लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सामने योग के कुछ आसन करके भी दिखाए और बाबा रामदेव के कामों की तारीफ भी की।
मुलाक़ात के दौरान उन्होंने राजद नेता को बताया कि पतंजलि के उत्पाद जड़ी-बूटियों से बने होते हैं। उन्होंने लालू प्रसाद को योग के कुछ आसन भी सिखाए। वहीं लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सामने योग के कुछ आसन करके भी दिखाए और बाबा रामदेव के कामों की तारीफ भी की।