- Back to Home »
- State News »
- बिहार सरकार लोगों को ताड़ के रस को बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध कराएगी...... सीएम नितीश कुमार
बिहार सरकार लोगों को ताड़ के रस को बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध कराएगी...... सीएम नितीश कुमार
Posted by : achhiduniya
04 May 2016
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है
कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर बापू (महात्मा गांधी) के सपने को साकार किया
है। इससे बड़ा सामाजिक परिवर्तन और क्या होगा? इसका असर दिखने भी लगा है। शराबबंदी
लागू होना नारी शक्ति की सफलता है। सहरसा स्टेडियम में जीविका की महिलाओं से संवाद
के दौरान उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मिलती है,
सामूहिक रूप से भट्ठी तोड़ दें। सरकार उनके साथ रहेगी। कोसी क्षेत्र
के तीन जिले सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से आईं करीब आठ हजार
महिलाओं से संवाद के दौरान 40 मिनट के संबोधन में सीएम ने
शराब कारोबारियों को सख्त तेवर में चेताया। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार में
ताड़ के रस को बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में सरकार लोगों को उपलब्ध कराएगी। अगले
एक साल में सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि सुबह होने से पहले ताड़ के रस को उतार
लिया जाएगा। फिर उसे प्रसंस्करित कर बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में लोगों को
पहुंचाया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडू जाकर विशेषज्ञों की टीम अध्ययन कर रही है। उन्होंने
कहा कि पड़ोसी राज्यों की सीमा पर शराब की अधिक दुकानें खुलने की बात सामने आ रही
हैं। शराब कारोबारी चाहते हैं पड़ोसी राज्यों से बिहार में कारोबार चलाएंगे। हम ऐसा
नहीं होने देंगे। ऐसा माहौल बन रहा है कि पड़ोसी राज्य झारखंड और यूपी को भी
शराबबंदी कानून लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।