- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- समस्याओं को सुलझाने की कुंजी है खुश रहना.............
Posted by : achhiduniya
19 May 2016
बहुत से लोग हैं जो समस्याओं से घबरा जाते हैं। यह तो मानकर ही चलना चाहिए कि जीवन है तो समस्याएं भी होंगी। ये समस्याएं ही तो हैं जो जीवन को गति देती हैं, ऊर्जा से भरती हैं और लडने की हिम्मत देती हैं। व्यक्ति अपने अंदर माद्दा पैदा करे, बस फिर कोई भी समस्या, समस्या नहीं रहेगी। विपरीत व प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अगर आप अपना मनोबल टूटने न दें तो प्रतिकूल स्थितियां भी अनुकूल हो जाती हैं। जीवन में नजरिया बहुत मायने रखता है। पॉजीटिव सोच रखना जीवन जीने की एक बेहतरीन कला है। जीने की उत्कट लालसा ही जिन्दगी जीने के लायक बनाती है।
समस्याओं को सुलझाने की कुंजी है खुश रहना। खुश रहने पर दिमाग भी पूरी तरह काम करता है। अतीत की दुर्घटनाओं, दु:खों, व्याधियों को याद करके या भविष्य की आशंकाओं से व्यर्थ चिंता में न पडकर वर्तमान को शिद्दत से भरपूर जिएं। एक-एक पल जीवन का कीमती है, अनमोल है, यह सोचकर जिएं। मनोचिकित्सकों के अनुसार समस्याओं, विपरीत अवस्थाओं का सामना करने में आपकी सोच अहम् भूमिका अदा करती है। विदेश में एक नब्बे साल की महिला ने गंभीर हार्ट अटैक होने पर किस तरह मौत को धता बताया यह एक करिश्माई सच है। उनकी विल पावर और जीने की लालसा ही उन्हें मौत के मुंह से बचा सकी।
इस बात पर डॉक्टर्स भी हैरान थे। इसी तरह कई भयंकर बीमारी से जूझ रहे लोग कैसे नई जिंदगी पा जाते हैं यह उनकी सोच के कारण ही संभव हो पाता है। अगर व्यक्ति जीने की इच्छा ही छोड दे तो डॉक्टर अकेले कुछ न कर पायेंगे।