- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- खूबसूरती के साथ धूप से सुरक्षा........ स्टाइलिश कैप और हैट्स से
Posted by : achhiduniya
22 May 2016
घर
से बाहर निकलते समय धूप को तो कम नहीं किया जा सकता पर इससे बचने के उपाय जरूर किए
जा सकते हैं। इन उपायों से न आप सिर्फ खुद को धूप से बचा सकेंगी, बल्कि स्टॉइलिश लुक भी पा सकेंगी। धूप से बचने के लिए मार्केट में
स्टाइलिश कैप और हैट्स की ढेरों वैराइटी देखने को मिल जाएंगी। इन दिनों जूट,
नेट, कॉटन और डेनिम से बने कैप और हैट खूब
पसंद किए जा रहे हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस जाने वाले यंगस्टर्स में
इनकी डिमांड ज्यादा दिखती है। यह एक तरह
की क्रिएटिव एक्सेसरी है। इन्हें जींस टॉप के साथ-साथ सलवार सूट पर भी कैरी किया
जा सकता है।
कैन हैट गर्ल्स में सबसे कॉमन और खूबसूरत दिखने वाली कैन हैट समर के हिसाब से सबसे बेहतर है। इनकी हैट्स की खासियत यह है कि इन्हें पहनने के बाद आप धूप और गर्मी से तो बच जाते हैं और साथ ही आपके सिर में पसीना भी नहीं आता। इसकी बनावट इस तरह से की जाती है, कि इसमें हवा लगती रहती है। जूट और स्ट्रॉ से बनी बोटर हैट्स बॉइज के लिए फॉर्मल एक्सेसरीज है। ये काफी स्टाइलिश होती है, जिन्हें गर्ल्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं स्ट्रॉ हैट्स भी काफी हद तक वोटर जैसी ही होती है। बस फर्क इतना होता है कि स्ट्रॉ की बनावट रफ होती है जो कि फंकी लुक देती है। फिल्म 'धूम-3' में आमिर खान ने बोलर कैप को इतना फेमस कर दिया कि बॉइज और गर्ल्स भी इसे स्टाइल स्टेटमेंट बनाने लगे हैं।
इसमें ब्लैक और डार्क ब्लू कलर ही ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं बेसबॉल कैप तो एवरग्रीन है, जिसे हर कोई पहनता ही है, लेकिन इसमें भी नयापन लाते हुए आगे के फ्लैप को ब्रॉड करके डिजाइनर बनाया है। हॉम्बर्ग हैट और डर्बी हैट्स इस तरह की हैट ज्यादा पॉपुलर नहीं होती, क्योंकि इन्हें या तो आप किसी फॉर्मल जगहों पर ही पहन सकते हैं या फिर पार्टीज में फॉरेन कंट्रीज में ज्यादातर लोग आपको इस हैट में नजर आ सकते हैं। हॉम्बर्ग की तरह ही दिखने वाली होती है डर्बी हैट्स बस फर्क सिर्फ इतना है कि इसके ऊपर का सिरा राउंड होता है। इन्हें भी आप फॉर्मल पार्टीज में पहन सकते हैं। ये गर्ल्स और चॉईज दोनों पर ही खूब जंचती है। बजट में फिट ये कैप्स आपको 150 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में मिल जाएंगी।
इन दिनों फ्लैप कैप की बहुत डिमांड है। ये स्टाइलिश लुक तो देती ही है, साथ ही कम्फर्टेबल भी है। इसकी कीमत 300 रुपए तक है। वहीं नेट कैप 150 रुपए में मिल जाएगी। इनमें हर कलर्स अवेलेबल हैं। वहीं आप अगर ब्रांडेड कैप्स और हैट खरीदना चाहते हैं तो मॉल में देख सकते हैं। ऑनलाइन भी इन्हें खरीदा जा सकता है। जहां इनकी वाइड रेंज अवेलेबल है।
कैन हैट गर्ल्स में सबसे कॉमन और खूबसूरत दिखने वाली कैन हैट समर के हिसाब से सबसे बेहतर है। इनकी हैट्स की खासियत यह है कि इन्हें पहनने के बाद आप धूप और गर्मी से तो बच जाते हैं और साथ ही आपके सिर में पसीना भी नहीं आता। इसकी बनावट इस तरह से की जाती है, कि इसमें हवा लगती रहती है। जूट और स्ट्रॉ से बनी बोटर हैट्स बॉइज के लिए फॉर्मल एक्सेसरीज है। ये काफी स्टाइलिश होती है, जिन्हें गर्ल्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं स्ट्रॉ हैट्स भी काफी हद तक वोटर जैसी ही होती है। बस फर्क इतना होता है कि स्ट्रॉ की बनावट रफ होती है जो कि फंकी लुक देती है। फिल्म 'धूम-3' में आमिर खान ने बोलर कैप को इतना फेमस कर दिया कि बॉइज और गर्ल्स भी इसे स्टाइल स्टेटमेंट बनाने लगे हैं।
इसमें ब्लैक और डार्क ब्लू कलर ही ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं बेसबॉल कैप तो एवरग्रीन है, जिसे हर कोई पहनता ही है, लेकिन इसमें भी नयापन लाते हुए आगे के फ्लैप को ब्रॉड करके डिजाइनर बनाया है। हॉम्बर्ग हैट और डर्बी हैट्स इस तरह की हैट ज्यादा पॉपुलर नहीं होती, क्योंकि इन्हें या तो आप किसी फॉर्मल जगहों पर ही पहन सकते हैं या फिर पार्टीज में फॉरेन कंट्रीज में ज्यादातर लोग आपको इस हैट में नजर आ सकते हैं। हॉम्बर्ग की तरह ही दिखने वाली होती है डर्बी हैट्स बस फर्क सिर्फ इतना है कि इसके ऊपर का सिरा राउंड होता है। इन्हें भी आप फॉर्मल पार्टीज में पहन सकते हैं। ये गर्ल्स और चॉईज दोनों पर ही खूब जंचती है। बजट में फिट ये कैप्स आपको 150 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में मिल जाएंगी।
इन दिनों फ्लैप कैप की बहुत डिमांड है। ये स्टाइलिश लुक तो देती ही है, साथ ही कम्फर्टेबल भी है। इसकी कीमत 300 रुपए तक है। वहीं नेट कैप 150 रुपए में मिल जाएगी। इनमें हर कलर्स अवेलेबल हैं। वहीं आप अगर ब्रांडेड कैप्स और हैट खरीदना चाहते हैं तो मॉल में देख सकते हैं। ऑनलाइन भी इन्हें खरीदा जा सकता है। जहां इनकी वाइड रेंज अवेलेबल है।