- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- कितनी चालाकी से पति को बेवकूफ बनाती है पत्निया........?
Posted by : achhiduniya
22 May 2016
पति –पत्नी के बीच नोक झोंक होना आम बात है इससे प्यार तो बड़ता
है साथ ही एक दूसरे के होने का एहसास भी होता है।आप सोंचते हैं कि आपके घर और बीवी
पर केवल आपका ही राज चलता है,तो आप पूरी तरह से गलत हैं।यह
बात हर पत्नी को भली-भांति पता होती है कि उन्हें अपना काम किस तरह से निकलवाना
है।आप अपनी बीवी के सीधेपन के चक्कर में बेवकूफ बन रहे होते है। अक्सर पति इस
झांसे में आ जाते हैं और यह मान बैठते हैं कि वह ही घर के बॉस हैं लेकिन असलियत
में वे अपनी बीवी की चालाकी के शिकार होते जाते है।आमतौर पर महिलाएं पुरुषों के
मुकाबले अधिक चौकस होती हैं।वे वास्तव में जानती हैं कि आप क्या पसंद करते हैं और
क्या नहीं। आपकी पत्नी यह हथियार इस्तमाल कर के आपको बहुत आसानी के साथ फुसला
सकती है।
वह आपको आपके बर्थडे पर कोई गिफ्ट देगी और उसके बदले पूरे महीने उसका फायदा उठाटी है।महिलाओं को इंडिपेंडेन्ट कहलवाना बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन जब उन्हें अपना काम किसी पुरुष से निकलवाना होता है,तब वह बिल्कुल सहमी, मासूम और बेचारी सी बन जाती हैं।घर में नया समान लाना हो या फिर बच्चों के कपड़े खरीदने हो। बात घर को चलाने की आती है तब हर महिला अपने पति से आगे होना चाहती है।आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपकी बीवी ने कब आपका पत्ता काट दिया है।
जब कोई भी संकट आता है और महिलाओं से वह संभल नहीं पाता, तो वे तुरंत ही पति को बॉस का दर्जा दे देती हैं और बोलती हैं कि तुम इस घर के मालिक हो इसलिये तुम्हीं समझो, मैं क्या बोलूं मेरी तो चलती भी नही ऐसा कह देने से पति समझ लेते हैं कि वह सचमुच में बॉस हैं।असलियत में उनकी पत्नी उन्हें चालाकी से बेवकूफ बना रही होती है। पत्नी का एक आंसू भी निकल जाए तो पति का दिल तुरंत पिघल जाता है। रोना-धोना तो इनका रोज का काम है।इसलिये आप ज़रा सचेत रहें तो अच्छा होगा।
वह आपको आपके बर्थडे पर कोई गिफ्ट देगी और उसके बदले पूरे महीने उसका फायदा उठाटी है।महिलाओं को इंडिपेंडेन्ट कहलवाना बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन जब उन्हें अपना काम किसी पुरुष से निकलवाना होता है,तब वह बिल्कुल सहमी, मासूम और बेचारी सी बन जाती हैं।घर में नया समान लाना हो या फिर बच्चों के कपड़े खरीदने हो। बात घर को चलाने की आती है तब हर महिला अपने पति से आगे होना चाहती है।आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपकी बीवी ने कब आपका पत्ता काट दिया है।
जब कोई भी संकट आता है और महिलाओं से वह संभल नहीं पाता, तो वे तुरंत ही पति को बॉस का दर्जा दे देती हैं और बोलती हैं कि तुम इस घर के मालिक हो इसलिये तुम्हीं समझो, मैं क्या बोलूं मेरी तो चलती भी नही ऐसा कह देने से पति समझ लेते हैं कि वह सचमुच में बॉस हैं।असलियत में उनकी पत्नी उन्हें चालाकी से बेवकूफ बना रही होती है। पत्नी का एक आंसू भी निकल जाए तो पति का दिल तुरंत पिघल जाता है। रोना-धोना तो इनका रोज का काम है।इसलिये आप ज़रा सचेत रहें तो अच्छा होगा।