- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- आंखों के नीचे काले घेरे दूर भगाएं टमाटर और नींबू से........
Posted by : achhiduniya
10 May 2016
अक्सर बढती उम्र,ड्राय स्किन,स्ट्रेस आदि के कारण कुछ लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे पड जाते हैं। ये
घेरे पूरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड देते हैं। ऐसे मे टमाटर और नींबू से इसे दूर
किया जा सकता है। ये दोनों चीजें ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करती हैं और इन
दोनों का मेल आपको मन चाहे परिणामों को प्राप्त करने में मदद करेगा। एक कटोरी में 1
चम्मच नींबू का रस,1 चम्मच टमाटर प्यूरी और 1/4
चम्मच बेसन लें। इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
स्किन को साफ करके इस पेस्ट को लगाएं। पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए स्किन पर रहने दें। बाद में,फेस धो कर साफ तौलिये से पोछें। आप इस प्रक्रि या को दिन में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं। हफ्ते भर में, आपके काले घेरे फीके पडने लगेंगे। इस नुस्खें को आज़माते वक्त एक बात का ध्यान रहे कि टमाटर और नींबू ताज़े होने चाहिए। साथ ही अपने मित्रो को जरूर बताए और उन्हे भी आंखों के नीचे काले घेरे की इस चिंता से मुक्त करे।
स्किन को साफ करके इस पेस्ट को लगाएं। पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए स्किन पर रहने दें। बाद में,फेस धो कर साफ तौलिये से पोछें। आप इस प्रक्रि या को दिन में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं। हफ्ते भर में, आपके काले घेरे फीके पडने लगेंगे। इस नुस्खें को आज़माते वक्त एक बात का ध्यान रहे कि टमाटर और नींबू ताज़े होने चाहिए। साथ ही अपने मित्रो को जरूर बताए और उन्हे भी आंखों के नीचे काले घेरे की इस चिंता से मुक्त करे।