- Back to Home »
- Property / Investment »
- क्रिकेट के भगवान ने लगाई फैशन की दुकान........
Posted by : achhiduniya
30 May 2016
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर होटल के बाद
अब फैशन की दुनिया में भी धमाल मचाने को तैयार हैं।इसकी शुरूआत उन्होंने अपने फैशन
ब्रांड TrueBlue को लॉन्च कर दिया है। सचिन का अरविंद फैशन ब्रांड
के साथ ज्वाइंट वेंचर है।अगले पांच सालों में इस बिजनेस के 200 करोड़ तक पहुंचने का टारगेट है। इसके
लिए देशभर में 25-30 स्टोर खोले जाएंगे। लॉन्चिंग के खास
मौके पर सचिन का रैंप पर जलवा भी देखने को मिला। उन्होंने शर्ट-पैंट के साथ बंद गले
की कोटी पहनी थी। लॉन्चिंग शो को अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने होस्ट किया।
