- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- जीती हैंडराइटिंग कम्पीटिशन वो भी बिना कलाई वाली लड़की ने........
Posted by : achhiduniya
07 May 2016
अनया को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाली उसकी स्कूल ग्रीनब्रायर क्रिश्चियन अकादमी की प्रिंसिपल ट्रेसी कॉक्स का कहना है, वह अपनी राह में किसी भी किस्म की बाधा को नहीं आने देती। वह बिना कोई बहाना बनाए अपना काम करना पसंद करती है। अनया लिखने के लिए पेंसिल को अपनी दोनों बांहों के बीच पकडती है और सही एंगल सध जाने के बाद फिर धाराप्रवाह लिखती चली जाती है। ऐसी दूसरी बच्ची:- 2012 में पिट्सबर्ग की एक सात साल की लडकी एनी क्लार्क ने यही पुरस्कार जीता था। एनी की भी दोनों कलाईयां नहीं थीं।