- Back to Home »
- Tours / Travels »
- वर्दी वाले होंगे रेलवे कर्मचारी.......
Posted by : achhiduniya
16 May 2016
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के संकल्प और रेल मंत्री सुरेश प्रभु की रेलवे की छवि सुधारने के कदमों
से प्रभावित होकर ऋतु ने भी खुद पहल की और रेल मंत्री प्रभु से मिलकर रेलवे कर्मचारियों
की वर्दी को नया रूप-रंग देने की पेशकश की। उन्होंने इस काम के लिए कोई मेहनताना भी
नहीं लेने की बात कही है। ऋतु ने कहा, 'हां, यह सच है
कि मैं रेलवे कर्मचारियों के लिए वर्दी डिजाइन कर रही हूं। मुझे लगता है कि किसी संस्थान
की छवि एवं प्रभाव को बनाने में वर्दी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए मैंने रेलवे
कर्मचारियों को नया रूपरंग देने के लिए यह पेशकश की है।
भारतीय रेल के ढांचागत बदलाव की कवायद में रेलवे की वर्दी भी शामिल हो गई है और जल्द रेलवे कर्मचारी भी डिजाइनर यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे। रेल कर्मियों की नई वर्दी को डिजाइन कर रही हैं जानी-मानी फैशन डिजाइनर ऋतु बेरी।
भारतीय रेल के ढांचागत बदलाव की कवायद में रेलवे की वर्दी भी शामिल हो गई है और जल्द रेलवे कर्मचारी भी डिजाइनर यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे। रेल कर्मियों की नई वर्दी को डिजाइन कर रही हैं जानी-मानी फैशन डिजाइनर ऋतु बेरी।