- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- सोच विचार कर,गहरी छानबिन के बाद रखे नौकर या नौकरानी ....ऐसे बरते सावधानी...........
Posted by : achhiduniya
17 May 2016
आज
कल आए दिन खबरे सुनने और देखने को मिलती है फ़ला घर मे चोरी हो गई। घर मे अकेली
महिला के साथ लुटपाट की
घटना या गलत काम [बलात्कार] हो गया पुलिस तफतीश मे जब बाते खुलती है तो कोई न कोई उस घर के भेद जानने वाला रिश्तेदार या नौकर या नौकरानी होता है। यहा हम बात कर रहे है अनजान व्यक्ति की जो आपको या जिसे आप पहले कभी नही जानते थे। ऐसे शक्स को नौकर या नौकरानी रखने से पहले उसके विषय मे जितना हो सके जानकारी रखे,लेकिन कैसे.........? किसी भी राहगीर को नौकरी न दें। किसी जान-पहचान वाले की मदद से नौकर रखें नहीं तो एजेन्सियों द्वारा दी गई सुविधा का लाभ लें। यदि नया नौकर रख रहे हैं तो उसका पूरा पता और उसका चित्र पुलिस स्टेशन में दें।
फोटो की एक कॉपी और पूरा पता अपने पास रखें। पैसों के बारे में या अन्य सुविधाओं के बारे में पहले ही तय कर लें तो ठीक रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ और घर आए मेहमानों के साथ जैसा व्यवहार चाहते हैं, उसे समझा दें। नौकर या नौकरानी से अपने बेडरूम की सफाई अपने सामने या घर के किसी सदस्य की मौजूदगी में करवाएं। नौकर या नौकरानी के होते अलमारी में पैसे और आभूषण न रखें, न निकालें। घर पर अधिक कैश और कीमती आभूषण न रखें।बाहर से सामान मंगाते समय गिन कर पैसे दें और सामान की लिस्ट भी। वापस आने पर हिसाब स्पष्ट कर लें। नौकरों के सामने घर परिवार, लेन-देन और खर्चे की बातें न करें। नौकर के गलती करने पर उसे समझाएं, मार-पीट या गाली-गलौज न करें।
बच्चों को समझाएं कि नौकरों के साथ तमीज से बात करें। दिन में कुछ समय उसे आराम के लिए भी दें। पूरे घर का बोझ नौकर पर न डालें। अधिक काम होने पर उसकी मदद करें। छुट्टी की आवश्यकता पडने पर उसे अवकाश भी दें। घर के काम करवाते समय उसके पीछे न पडे रहें। घर का सदस्य समझ कर उसकी समस्याओं को भी समझें। स्वास्थ्य ठीक न होने पर उचित आराम और दवा दें। सोने के लिए निश्चित स्थान और बिस्तर दें ताकि रात्रि को उसे पूरा आराम मिल सके। मजबूरी होने पर नौकर के सगे-संबंधी को घर बुलाकर अपने सामने बात करने दें। अधिक बाहर के काम घरेलू नौकरों से न करवाएं। बाहर के लोगों की बांते नौकर या नौकरानी से ना सुने न ही उन्हे अपना सीक्रेट एजेंट बनने दे वे आपके रिश्तो को खराब कर सकते है। विश्वास करना अच्छी बात है लेकिन सावधान रहना उससे भी जरूरी है।
घटना या गलत काम [बलात्कार] हो गया पुलिस तफतीश मे जब बाते खुलती है तो कोई न कोई उस घर के भेद जानने वाला रिश्तेदार या नौकर या नौकरानी होता है। यहा हम बात कर रहे है अनजान व्यक्ति की जो आपको या जिसे आप पहले कभी नही जानते थे। ऐसे शक्स को नौकर या नौकरानी रखने से पहले उसके विषय मे जितना हो सके जानकारी रखे,लेकिन कैसे.........? किसी भी राहगीर को नौकरी न दें। किसी जान-पहचान वाले की मदद से नौकर रखें नहीं तो एजेन्सियों द्वारा दी गई सुविधा का लाभ लें। यदि नया नौकर रख रहे हैं तो उसका पूरा पता और उसका चित्र पुलिस स्टेशन में दें।
फोटो की एक कॉपी और पूरा पता अपने पास रखें। पैसों के बारे में या अन्य सुविधाओं के बारे में पहले ही तय कर लें तो ठीक रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ और घर आए मेहमानों के साथ जैसा व्यवहार चाहते हैं, उसे समझा दें। नौकर या नौकरानी से अपने बेडरूम की सफाई अपने सामने या घर के किसी सदस्य की मौजूदगी में करवाएं। नौकर या नौकरानी के होते अलमारी में पैसे और आभूषण न रखें, न निकालें। घर पर अधिक कैश और कीमती आभूषण न रखें।बाहर से सामान मंगाते समय गिन कर पैसे दें और सामान की लिस्ट भी। वापस आने पर हिसाब स्पष्ट कर लें। नौकरों के सामने घर परिवार, लेन-देन और खर्चे की बातें न करें। नौकर के गलती करने पर उसे समझाएं, मार-पीट या गाली-गलौज न करें।
बच्चों को समझाएं कि नौकरों के साथ तमीज से बात करें। दिन में कुछ समय उसे आराम के लिए भी दें। पूरे घर का बोझ नौकर पर न डालें। अधिक काम होने पर उसकी मदद करें। छुट्टी की आवश्यकता पडने पर उसे अवकाश भी दें। घर के काम करवाते समय उसके पीछे न पडे रहें। घर का सदस्य समझ कर उसकी समस्याओं को भी समझें। स्वास्थ्य ठीक न होने पर उचित आराम और दवा दें। सोने के लिए निश्चित स्थान और बिस्तर दें ताकि रात्रि को उसे पूरा आराम मिल सके। मजबूरी होने पर नौकर के सगे-संबंधी को घर बुलाकर अपने सामने बात करने दें। अधिक बाहर के काम घरेलू नौकरों से न करवाएं। बाहर के लोगों की बांते नौकर या नौकरानी से ना सुने न ही उन्हे अपना सीक्रेट एजेंट बनने दे वे आपके रिश्तो को खराब कर सकते है। विश्वास करना अच्छी बात है लेकिन सावधान रहना उससे भी जरूरी है।