- Back to Home »
- Politics »
- 100 फीसदी एफडीआई को अनुमति से बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ...घरेलू उद्योग व श्रमिक होंगे बर्बाद...... वृंदा करात
100 फीसदी एफडीआई को अनुमति से बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ...घरेलू उद्योग व श्रमिक होंगे बर्बाद...... वृंदा करात
Posted by : achhiduniya
29 June 2016
भारत में 100 फीसदी
एफडीआई की अनुमति से सूक्ष्म और मझौले स्तर के उद्यम खत्म हो जाएंगे और लाखों लोग
बेरोजगार हो जाएंगे। मोदी सरकार द्वारा डिफेंस और बीमा सहित कई क्षेत्रों में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देने के फैसले की निंदा करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट
पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा कि यह कही से भी
राष्ट्रवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि एफडीआई की अनुमति
देने से सिर्फ बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ होगा और घरेलू उद्योग व श्रमिक
बर्बाद हो जाएंगे। यह राष्ट्रवाद नहीं है, यह बहुराष्ट्रीय
कंपनीवाद है। करात ने कहा,जब बीजेपी विपक्ष में थी, तो उसने 100 फीसदी एफडीआई का विरोध किया था। अब वह
खुद इसकी अनुमति दे रही है। हम इसकी निंदा करते हैं, क्योंकि
यह जनविरोधी कदम है। वही दिग्गज नेता अमरजीत कौर ने आरोप लगाया कि बीजेपी की
केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को नष्ट करने पर तुली हुई है। कौर ने
कहा,वे सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को खत्म करना चाहते हैं
और उनकी जगह निजी कंपनियों को लाना चाहते हैं। कौर ने कहा कि डेयरी और पशुपालन
जैसे क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति की क्या जरूरत है? क्या
वे यह चाहते हैं कि ग्रामीण इलाकों में डेयरी और पशुपालन से अपनी आजीविका कमा रहे
लोग बेरोजगार हो जाएं?