- Back to Home »
- National News »
- सरकारी कर्मचारियो पर मेहरबान सरकार...देगी बम्पर सेलेरी
Posted by : achhiduniya
29 June 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार
कर लिया गया है। सरकार के इस कदम से 98.4 लाख से ज्यादा
केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगी को फायदा होगा। बैठक
में आज सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। जिससे वेतन में 23.5
फीसदी का इजाफा होगा। सरकारी कर्मचारी की कितनी बढ़ेगी तनख्वाह? अभी केंद्र सरकार में शुरुआती मूल वेतन 7000 रुपये
है। इसमे 125 फीसदी महंगाई भत्ता यानी डीए जोड़ दें तो तो ये
रकम हो जाती है 15750 रुपये। आयोग की सिफारिशों के बाद ये
सैलरी हो जाएगी 18000 रुपये यानी करीब सवा चौदह फीसदी की
बढ़ोतरी। इसी तरह केंद्र सरकार के सबसे बड़े अधिकारी यानी कैबिनेट सचिव की तनख्वाह
है 90 हजार रुपये। 125 फीसदी महंगाई
भत्ता जोड़कर होती है 2 लाख 2 हजार 500
रुपये।
आयोग की सिफारिशों के बाद सैलरी हो जाएगी ढाई लाख रुपये यानी 23.4 फीसदी की बढ़ोतरी। कुल मिलाकर कर्मचारियों से अधिकारियों का वेतन 18 हजार से लेकर ढाई लाख तक हो जाएगा जबकि मांग साढ़े 23 हजार से सवा तीन लाख के बीच वेतन की है।रिटायर हो चुके लोगों के पेंशन में भी करीब बीस फीसदी का इजाफा होगा। यानी अगर पेंशन 10 हजार रुपये है और 125 फीसदी डीए के बाद पेंशन साढ़े 22 हजार रुपये बनती है तो 20 फीसदी बढ़कर अगस्त से पेंशन 25 हजार रुपये हो जाए। पीएम ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी थी। नया वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। सभी केंद्रीय कर्मचारियों को छह महीने का एरियर भी मिलेगा।
आयोग की सिफारिशों के बाद सैलरी हो जाएगी ढाई लाख रुपये यानी 23.4 फीसदी की बढ़ोतरी। कुल मिलाकर कर्मचारियों से अधिकारियों का वेतन 18 हजार से लेकर ढाई लाख तक हो जाएगा जबकि मांग साढ़े 23 हजार से सवा तीन लाख के बीच वेतन की है।रिटायर हो चुके लोगों के पेंशन में भी करीब बीस फीसदी का इजाफा होगा। यानी अगर पेंशन 10 हजार रुपये है और 125 फीसदी डीए के बाद पेंशन साढ़े 22 हजार रुपये बनती है तो 20 फीसदी बढ़कर अगस्त से पेंशन 25 हजार रुपये हो जाए। पीएम ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी थी। नया वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। सभी केंद्रीय कर्मचारियों को छह महीने का एरियर भी मिलेगा।