- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- यौन अपराधियों के खिलाफ आत्मरक्षा के लिए घर पर बनाएं लाल मिर्च का स्प्रे…….एनजीओ
Posted by : achhiduniya
29 June 2016
महिलाओ पर आए
दिन हो रहे अत्याचारो को ध्यान मे रखते हुए एनजीओ की संस्थापक सीमा मलिक ने बताया हमारा लक्ष्य महिलाओं में आत्मरक्षा की तरकीबों को
बढावा देना है ताकि वह मुसीबत की घडी में अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। हम इसे मुफ्त में मुहैया करवाएंगे। आधा चम्मच लाल
मिर्च और एक कप पानी के घोल के स्प्रे का उपयोग महिलाएं यौन अपराधियों के खिलाफ आत्मरक्षा
के लिए कर सकती हैं। इस 'डू-इट-योरसेल्फ' (डीआईवाय)
स्प्रे को हाल ही में दिल्ली आधारित गैर सरकारी
संगठन 'मिर्ची झोंक' ने लॉन्च किया।
इनका लक्ष्य महिलाओं को मुसीबत की घड़ी में अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए प्रोत्साहित करना है। एनजीओ की संस्थापक सीमा मलिक के मुताबिक स्प्रे को सरल विधि द्वारा घर पर ही तैयार किया जा सकता है। इसकी लागत मात्र 25 रुपए आएगी, जबकि बाजार में उपलब्ध ऐसे ही अन्य स्प्रे 170 रुपए से लेकर 400 रुपए तक उपलब्ध हैं।
इनका लक्ष्य महिलाओं को मुसीबत की घड़ी में अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए प्रोत्साहित करना है। एनजीओ की संस्थापक सीमा मलिक के मुताबिक स्प्रे को सरल विधि द्वारा घर पर ही तैयार किया जा सकता है। इसकी लागत मात्र 25 रुपए आएगी, जबकि बाजार में उपलब्ध ऐसे ही अन्य स्प्रे 170 रुपए से लेकर 400 रुपए तक उपलब्ध हैं।