- Back to Home »
- Tours / Travels »
- दिल्ली-वाराणसी के बीच का सफर 2 घंटे 40 मिनट में होगा पूरा.......
Posted by : achhiduniya
22 June 2016
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में बुलेट
ट्रेन का एक सपना देखा, और उसे पूरा करने में जुट गए खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहली बुलेट ट्रेन
की योजना पर जापान की एजेंसी JICA ने पिछले साल ही पूरी रिपोर्ट
भी तैयार कर के रेल मंत्रालय को सौंप दी। जिसके मुताबिक पहली बुलेट ट्रेन को मुंबई
से अहमदाबाद के बीच दौड़ना है। मुंबई में बांद्रा
कुर्ला कांप्लेक्स में पहला स्टेशन अहमदाबाद के साबरमती में इस रूट का आखिरी स्टेशन
होगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच 12 स्टेशन बनाए जाने हैं। अब
दिल्ली से वाराणसी के बीच 782 किलोमीटर ट्रैक तैयार किया जाना
है। अगर ये ट्रैक तैयार हो गया तो दिल्ली-वाराणसी के बीच का सफर 2 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा। इस रूट पर बुलेट ट्रेन उत्तर
प्रदेश के अलीगढ़, आगरा, कानपुर,
लखनऊ से होकर गुजरेगी। दिल्ली-वाराणसी के बुलेट ट्रेन रूट पर 43
हजार करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।
अब बुलेट ट्रेन की पूरी परियोजना के लिए एलीवेटेड पटरियां बिछाने का प्लान बनाया जा रहा है।मुंबई अहमदाबाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने वाली जापानी एजेंसी JICA से इस पर नई रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारों की मानें तो एलीवेडेट कॉरिडोर बनाने पर बुलेट का खर्चा तिगुना हो जाएगा। एक किलोमीटर के एलीवेटेड कॉरिडोर के लिए लगभग खर्चा आता है 150 करोड़ का, वही रोड पर उसी कॉरिडोर को बनाने में पचास करोड़ लगते है। इसलिए बुलेट ट्रेन जितने लंबे रूट पर खंभों यानी एलीवेडेट ट्रैक पर दौड़ेगी उतना ज्यादा खर्च बढ़ जाएगा।
अब बुलेट ट्रेन की पूरी परियोजना के लिए एलीवेटेड पटरियां बिछाने का प्लान बनाया जा रहा है।मुंबई अहमदाबाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने वाली जापानी एजेंसी JICA से इस पर नई रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारों की मानें तो एलीवेडेट कॉरिडोर बनाने पर बुलेट का खर्चा तिगुना हो जाएगा। एक किलोमीटर के एलीवेटेड कॉरिडोर के लिए लगभग खर्चा आता है 150 करोड़ का, वही रोड पर उसी कॉरिडोर को बनाने में पचास करोड़ लगते है। इसलिए बुलेट ट्रेन जितने लंबे रूट पर खंभों यानी एलीवेडेट ट्रैक पर दौड़ेगी उतना ज्यादा खर्च बढ़ जाएगा।