- Back to Home »
- State News »
- कैदियों दवारा योग परीक्षा पास करने पर तीन माह की सजा माफ....
Posted by : achhiduniya
22 June 2016
विश्व
योग दिवस पर साल भर पहले सेंट्रल जेल में एक योजना घोषित की गई थी। इसके तहत यहां
कैदियों को योगाभ्यास की परीक्षा पास करने पर उनकी कुल सजा की अवधि में तीन माह कम
करने की घोषणा की गई थी। सेंट्रल जेल में 350 कैदी नियमित
योगाभ्यास करते हैं। मई
महीने में बाबा रामदेव के पंतजलि योग पीठ की तरफ से 190 कैदियों की योग परीक्षा कराई गयी
थी जिसे 177 कैदियों ने पास किया। कैदियों
की सजा कम करने का फैसला जेल प्रशासन ने लिया है। नागपुर सेंट्रल जेल के उपमहानिरीक्षक योगेश देसाई ने
बताया कि इस परीक्षा को पास करने वाले सभी 177 कैदियों की तीन माह की सजा माफ की गयी है। नागपुर सेंट्रल
जेल में 21 जून को सामूहिक योग समारोह का आयो़जन भी किया गया
था। इसकी जानकारी उन्होंने पत्रकारों को दी।