- Back to Home »
- State News »
- मोदी करेंगे 25 जून को पुणे से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं उद्घाटन..... वेंकैया नायडू
Posted by : achhiduniya
17 June 2016
मोदी अपनी अनूठी सोच के साथ देश को प्रगति
के पथ पर ले जा रहे हैं। राजग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्मार्ट
सिटी मिशन की घोषणा पिछले साल 25
जून को की गई थी।जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जून को पुणे से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर काम का उद्घाटन करेंगे।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू कहा कि ये काम एक साथ देशभर के 20
शहरों में शुरू होंगे। कुछ शहरों के ‘स्मार्ट
शहरों’ के तौर पर विकसित होने से अन्य शहर भी प्रगति के लिए
काम करने को प्रोत्साहित होंगे। नायडू ने यहां कहा, यह एक
लाइट हाउस जैसा है। यदि एक लाइट हाउस अस्तित्व में आता है,तो
हर कोई उसे देखेगा।यदि कुछ स्मार्ट शहर विकसित होते हैं तो अन्य शहरों के बीच भी
प्रतिस्पर्धा होगी और नगर निकाय अपना राजस्व बढ़ाएंगे और चीजों में सुधार होगा। मंत्री ने कहा कि उन्होंने नीम की परत चढ़ी यूरिया और युद्धस्तर पर
राजमार्गों के निर्माण का उदाहरण दिया।उन्होंने कहा कि इस राजग सरकार और मोदी का
आदर्श वाक्य ‘सुधार, निष्पादन और
परिवर्तन (रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफार्म)’ है। नायडू ने कहा, ‘हम गर्व से कह सकते हैं कि यह
नरेन्द्र मोदी ही हैं जो इस देश के सुधारक, निष्पादक और
परिवर्तक हैं। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने यह जानकारी दी।