- Back to Home »
- National News »
- मछुआरों को देंगे बायोमीट्रिक कार्ड…. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ
Posted by : achhiduniya
17 June 2016
समुद्र
के रास्ते आने वाले आतंकवादियो को रोकने और समुद्री सुरक्षा पर केंद्रीय गृह
मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, समुद्र तटों की सुरक्षा के लिए
केंद्रीय सुरक्षा पुलिस दल की तर्ज पर स्वतंत्र समुद्री सुरक्षा दल की स्थापना करने
की मांग मुख्यमंत्री ने की है। यह मांग महत्वपूर्ण है। इस बारे में केंद्र सरकार
जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी। साथ ही समुद्र पर निर्भर रहनेवाले मछुआरों को
बायोमीट्रिक कार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने तटीय सुरक्षा को लेकर आयोजित एक बैठक में
कहा, नौवहन आतंकवाद एक बड़ा खतरा है जिसका व्यापक आर्थिक
प्रभाव है।
सरकार सभी बड़े एवं छोटे बंदरगाहों का सुरक्षा ऑडिट करा रही है ताकि तटीय सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित बिंदुओं की पहचान की जा सके। गृह मंत्री ने ट्वीट किया, हमारे तटों की कमजोरी वर्ष-1993 में सामने आई थी जब विस्फोटक तस्करी करके रायगढ ले जाए गए थे और उसके बाद वर्ष-2008 में जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, वे तटीय सुरक्षा की समीक्षा संबंधी एक बैठक में यहां आए हैं। हमें अपनी तटीय सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त और अभेद्य बनाने की जरूरत है।
हम राडार एवं स्वचालित पहचान प्रणाली (एआईएस) रिसीवर की श्रृंखला लगा रहे हैं ताकि भारतीय तटीय रेखा को सुरक्षित बनाया जा सके। तटीय सुरक्षा योजना (सीएसएस) का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, सीएसएस 1 और 2 की सफलता के बाद हम सीएसएस-3 के लिए संकल्पना पत्र तैयार कर रहे हैं। हम सीएसएस-3 के लिए आपके विचार चाहते हैं। हमारे तटीय सुरक्षा के कमजोर बिंदुओं की पहचान के लिए हम सभी बड़े और छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा ऑडिट करा रहे हैं।
सरकार सभी बड़े एवं छोटे बंदरगाहों का सुरक्षा ऑडिट करा रही है ताकि तटीय सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित बिंदुओं की पहचान की जा सके। गृह मंत्री ने ट्वीट किया, हमारे तटों की कमजोरी वर्ष-1993 में सामने आई थी जब विस्फोटक तस्करी करके रायगढ ले जाए गए थे और उसके बाद वर्ष-2008 में जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, वे तटीय सुरक्षा की समीक्षा संबंधी एक बैठक में यहां आए हैं। हमें अपनी तटीय सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त और अभेद्य बनाने की जरूरत है।
हम राडार एवं स्वचालित पहचान प्रणाली (एआईएस) रिसीवर की श्रृंखला लगा रहे हैं ताकि भारतीय तटीय रेखा को सुरक्षित बनाया जा सके। तटीय सुरक्षा योजना (सीएसएस) का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, सीएसएस 1 और 2 की सफलता के बाद हम सीएसएस-3 के लिए संकल्पना पत्र तैयार कर रहे हैं। हम सीएसएस-3 के लिए आपके विचार चाहते हैं। हमारे तटीय सुरक्षा के कमजोर बिंदुओं की पहचान के लिए हम सभी बड़े और छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा ऑडिट करा रहे हैं।